एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के रामपुर स्थित ऐतिहासिक जलपरी में आज पर्यावरण संदेश देती ‘धरती पर मातृ वृक्ष (मदर ट्री ऑन अर्थ)’ स्क्रेप स्कल्पचर इंस्टॉलेशन आर्ट का लोकार्पण किया गया। स्क्रेप स्कल्पचर की परिकल्पना करने वाले पावर मैनेजमेंट कंपनी के सेवानिवृत्त मुख्य महाप्रबंधक अनूप श्रीवास्तव ने स्कल्पचर का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता, पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता मानव संसाधन व प्रशासन अतुल जोशी, मुख्य अभियंता अति उच्चदाब निर्माण एबी गुप्ता सहित बड़ी संख्या अभियंता व कार्मिक उपस्थित थे।
स्क्रेप स्कल्पचर का निर्माण जबलपुर के कलाकार अमित सिन्हा ने किया है। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा निर्मित मदर ट्री ऑन अर्थ जलपरी के दायीं ओर स्थित है। जलपरी के साथ अब यह एक और आकर्षण का केन्द्र होगा।
8 क्विंटल वजन और 17 फुट ऊंचाई
‘धरती पर मातृ वृक्ष (मदर ट्री ऑन अर्थ)’ कृति को मूर्त रूप देने में विशुद्ध स्क्रेप मटेरियल का उपयोग किया गया है। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के एक्सट्रा हाईटेंशन निर्माण विभाग के द्वारा उपलब्ध कराए गए स्क्रेप मटेरियल वाशर, नट-वोल्ट, स्क्रेप मेटल शीट, स्क्रेप प्लेट, स्क्रेप रॉड, स्क्रेप आयरन रोप, एमएस चेनल एंगल से इंस्टॉलेशन आर्टिस्ट अमित सिन्हा ने कृति का निर्माण किया है। कलाकृति में दिखने वाली सुंदर पत्तियां स्टील शीट बनाई गईं हैं। 8 क्विंटल वजन और 17 फुट ऊंचाई की मदर ट्री ऑन अर्थ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती है। स्कल्पचर में सामने की ओर नीचे अथर्व वेद का सूत्र ‘माता भूमिः पुत्रो अहं पृथिव्याः’ अंकित है। इसका अर्थ है- धरती हमारी मां है, हम इसकी संतान हैं।
मदर ट्री ऑन अर्थ कृति के निर्माण में पावर ट्रांसमिशन कंपनी के डा. हिमांशु श्रीवास्तव, प्रमोद बहरे, हर्ष श्रीवास्तव, राजेश उपाध्याय, आलोक चौबे, मुकेश पटेल, विवेक राव, विमलेश दुबे, धर्मेन्द्र रजक व अन्य का योगदान रहा है।