पहल का आयोजन: कहानियों का एक दिन कार्यक्रम 4 सितंबर को

जबलपुर में पहल, सविता कथा सम्मान समिति व मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में ‘कहानियों का एक दिन’ कार्यक्रम का आयोजन 4 सितंबर को रानी दुर्गावती संग्रहालय की कला वीथ‍िका में किया गया है।

वरिष्ठ कथाकार राजेन्द्र दानी ने जानकारी दी कि कहानी केंद्रित यह एक दिवसीय आयोजन दो सत्रों में आयोजित होगा, जिसमें चार कहानीकार अपनी कहानियों का पाठ करेंगे और उन पर विमर्श होगा।

प्रथम सत्र में सुबह 11 बजे कहानी पाठ के अंतर्गत आनंद हर्षुल व श्रद्धा श्रीवास्तव अपनी रचना का पाठ करेंगे और राजीव कुमार शुक्ल दोनों कहानियों पर टिप्पणी करेंगे और कहानियों पर विमर्श होगा।

वहीं शाम को 7 बजे द्वितीय सत्र में अंजू शर्मा व मनीष वैद्य अपनी कहानियों का पाठ करेंगे और डॉ भारती शुक्ला इन कहानियों पर अपनी टिप्पणी देंगी। इस सत्र में उपस्थित रचनाकार कहानियों पर विमर्श करेंगे।