वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे एम्पलाइज यूनियन महिला विंग द्वारा रेलवे ग्राउंड में 19 अक्टूबर 2023 को शाम 07.00 बजे से 10.00 तक धूमधाम से विशाल गरबा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता wwo की अध्यक्षा श्रीमति सुरजीत कौर ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सचिव मंडल रेल प्रबंधक विवेकशील उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में WWO की सचिव श्रीमती रेणु रंजन, Sr. DCM विश्वरंजन, Sr. DEN (Co) जे. पी. सिंह, Sr. DEE (TRD) रामवदन मिश्रा, श्रीमती अंजली मिश्रा Sr. DEE (G) संजय मनोरिया Sr. DME (Co) मनीष पटेल श्रीमति नीतू, पटेल Sr. DEM यशवंत कुमार, DEM रजनीकांत साहू DOM वर्षा इलोत्रे, DEN प्रीतिशर्मा, Sr. DOM डॉ मधुर वर्मा, डॉ मीनल वर्मा उपस्थित रहे।
यूनियन की महिला यूथ द्वारा सभी अतिथियों का बुके देकर सम्मान किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदया सहित सभी अतिथियों ने सरस्वती माँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया। सभी अतिथियों ने डांडिया व गरबा नृत्य माँ दुर्गा की आराधना की। इस अवसर पर गणेश वंदना, कालबेलिया नृत्य ने दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुल 434 प्रतिभाभियों द्वारा जोर द्वार गरबा खेला गया।
मंडल अध्यक्ष का. बी. एन. शुक्ला एवं मंडल सचिव का. रोमेश मिश्रा ने WCREU महिला विंग द्वारा सीनियर जूनियर वर्ग में बेस्ट डांस, बेस्ट ड्रेस व बेस्ट इनर्जेटिक का मोमेंटो भी प्रदान किया गया। उपस्थित सभी एवं महिलाओं को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की। गरबा में आरती यादव, शोभा, नम्रता, अंशुल, अंजूलता राव, संजू रंगारे, कीर्ति, श्वेता कनौजिया, अंजू, चौरसिया, श्रीमति नीलम कोरी, सहित लगभग 1000 महिलाये उपस्थित रही।