मध्य प्रदेश में निकली ANM के 1200 पदों पर भर्ती, आज से किए जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

मध्य प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत एएनएम के 1200 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आज 16 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहे हैं।

आयुसीमा

इन पदों के लिए वे 21 वर्ष से लेकर 43 वर्ष तक की उम्र की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं, हालांकि अधिकतम उम्र सीमा में एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग आरक्षित वर्गों की महिलाओं को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

पद

सामान्य श्रेणी- 324 पद, आर्थिक कमजोर वर्ग- 120 पद, ओबीसी- 324 पद, एससी- 240 पद, एसटी- 192 पद, दिव्यांग- 72 पद।

योग्यता

एएनएम के लिए अभ्यर्थी को सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड से बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फीजिक्स के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित सहायक नर्सिंग मिडवाइफ प्रशिक्षण केंद्र से एएनएम ट्रेनिंग का दो साल का कोर्स किया हो। एमपी नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन किया हो।

आवेदन

नेशनल हेल्थ मिशन एमपी के पोर्टल sams.co.in पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का लिंक आज से एक्टिव हो रहा है, NHM MP ANM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फार्म के लिंक पर क्लिक करके आवेदन किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2022 है। नियोजक संस्था ने कहा है कि ऑनलाइन के अलावा और किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ये भर्तियां संविदा के आधार पर की जाएंगी। चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 12 हजार रुपये का मानदेय दिया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट sams.co.in पर विजिट करें।