मध्य प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन के संयोजन में प्रतिष्ठित कथाकार राजेंद्र दानी की तीन पुस्तकों का लोकार्पण व विचार विमर्श का आयोजन 1 जुलाई को सायं 7 बजे रानी दुर्गावती संग्रहालय की कला वीथिका में किया गया है। कार्यक्रम में डा. स्मृति शुक्ल द्वारा राजेन्द्र दानी के विशद कथा कर्म पर केंद्रित आलोचना एवं संचयन ग्रंथ संपादित ‘कहानीकार के रोशनदान’, राजेंद्र दानी के कहानी संग्रह ‘अन्विति’ और कथेतर गद्य ‘कथेतर’ का विमोचन होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ आलोचक डॉ निशा तिवारी करेंगी। मुख्य वक्तव्य युवा आलोचक अरुणेश शुक्ल युवा आलोचक एवं कहानीकार श्रद्धा श्रीवास्तव देंगी। इस अवसर पर संपादकीय वक्तव्य वरिष्ठ आलोचक डॉ स्मृति शुक्ल और कथाकार राजेन्द्र दानी अपना कथा पाठ करेंगे। पूर्व पीठिका एवं संचालन कवि विवेक चतुर्वेदी करेंगे।