पहल व राजकमल प्रकाशन नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में 19 जनवरी को सायं 6 रानी दुर्गावती संग्रहालय की कला वीथिका में विमोचन, विमर्श और व्याख्यान का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई की जन्मशती वर्ष में उन पर केन्द्रित पेंटिंग पर आधारित कैलेण्डर व पोस्टरों का विमोचन किया जाएगा। कैलेण्डर में प्रकाशित परसाई की पेंटिग नगर के चित्रकार अवधेश बाजपेयी ने बनाई हैं।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डाल्टनगंज बिहार के शैलेन्द्र कुमार आज का समय और परसाई पर वक्तव्य देंगे। वे इप्टा की राष्ट्रीय कार्यसमिति में सचिव मण्डल सदस्य हैं। आधार वक्तव्य राजीव कुमार शुक्ल देंगे और अपनी रचना प्रक्रिया पर अवधेश बाजपेयी वक्तव्य देंगे। पहल के राजेन्द्र दानी, मनोहर बिल्लौरे, पंकज स्वामी, दिनेश चौधरी, शरद उपाध्याय ने इस महत्वपूर्ण आयोजन में नगर के साहित्यिक, सांस्कृतिक व कला क्षेत्र के लोगों की उपस्थिति का अनुरोध किया है।