पहल एवं सविता कथा सम्मान समिति के संयुक्त तत्वावधान में 6 मार्च को सायं 7 बजे द्वितीय सविता कथा सम्मान का आयोजन रानी दुर्गावती संग्रहालय की कला वीथिका में किया गया है। द्वितीय सविता कथा सम्मान दिल्ली की कथाकार व आउटलुक हिन्दी की सहायक संपादक अकांक्षा पारे काशिव को विख्यात आलोचक एवं कथाकार चंद्रकला त्रिपाठी द्वारा प्रदान किया जाएगा। सम्मान के अंतर्गत अकांक्षा पारे काशिव को ग्यारह हजार रूपए की सम्मान निधि भेंट की जाएगी।
इस अवसर पर अकांक्षा पारे काशिव अपनी रचना प्रक्रिया पर वक्तव्य देंगी। 18 दिसंबर 1976 को जबलपुर में जन्मी अकांक्षा पारे काशिव को इससे पूर्व प्रभाष जोशी पत्रकारिता सम्मान, ‘रमाकांत स्मृति कहानी पुरस्कार’, ‘राजेन्द्र यादव हंस कथा सम्मान’, ‘कृष्ण प्रताप कहानी सम्मान’ से भी सम्मानित किया जा चुका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध आलोचक डा. स्मृति शुक्ला करेंगी। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक चेतना की संवाहक पत्रिका ‘अन्विति’ का लोकार्पण भी होगा।