कानपुर में शब्दव्यूह साहित्य मंच कार्यकारिणी का हुआ गठन

साहित्य के क्षेत्र में एक अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करने के उद्देश्य से, हिंदी साहित्य को शिखर पर ले जाने के उद्देश्य से चंदन केसरवानी ने शब्दव्यूह पटल की नींव रखी थी। मंगलवार 17 जनवरी 2022 पूर्णिमा के दिन आज इस पटल की कार्यकारिणी का विधिवत गठन किया गया। इस कार्यकारिणी में कानपुर के वरिष्ठ साहित्यकार अजय श्रीवास्तव को संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अध्यक्षा के रूप में छंदों की जानकार मधु शंखधर तथा उपाध्यक्ष का प्रतिभार कानपुर नगर के शिक्षक व साहित्यकार ओम प्रकाश श्रीवास्तव को दिया गया है।

पटल की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने का प्रतिभार कानपुर नगर की ही युवा साहित्यकार सोनल ओमर को व कवियत्री गरिमा भाटिया को सचिव का प्रतिभार दिया गया है। पटल के मीडिया प्रभारी का दायित्व जाने माने मीडिया प्रभारी शैलेंद्र पयासी को दी गयी है।

पटल के संस्थापक चंदन केसरवानी ने यह जानकारी देते हुए बताया की शब्दव्यूह का अपना एक यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर रचनाकारों की वीडियो को भी अपलोड किया जाता है। शीघ्र ही फेसबुक पेज बनाकर लाइव का कार्यक्रम भी समिति के निर्णय अनुसार लिया जाएगा। हम सभी का उद्देश्य निस्वार्थ भाव से हिंदी साहित्य को शिखर पर पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहना है। यह जानकारी शैलेन्द्र पयासी मीडिया प्रभारी द्वारा साझा की गई।