जबलपुर के मांटेसरी स्कूल (शासकीय पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण संस्था) के वर्ष 1977-78 बैच के विद्यार्थी 44 वर्षों के पश्चात एक बार फिर इस वर्ष दिसंबर माह में मिलेंगे। मांटेसरी स्कूल के वर्ष 1977-78 के विद्यार्थियों की आज एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 44 वर्षों के बाद विद्यार्थियों का दो दिवसीय पुनर्मिलन समारोह दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। पुनर्मिलन समारोह में देश के विभिन्न स्थानों के साथ अमेरिका, इंग्लैंड, यूरोप व नाइजीरिया में रह रहे पूर्व विद्यार्थी अपने परिवार के साथ शामिल होंगे।
बैठक में अशेष तिवारी, अमर मेहता, अविनाश पांडे, दिनेश पहारिया, नितिन राजे, पंकज स्वामी, पराग निगम, प्रतीक नेहरा, राकेश बड़ेरिया, राजू जैन, राजेश कुमार सिंह चौहान, सुबोध धांडे, विनय शुक्ला, विकास नेमा, योगेन्द्र जैन आदि शामिल थे।
दो दिवसीय पुनर्मिलन समारोह के प्रथम दिवस पूर्व विद्यार्थी अपने स्कूल में जाकर पुरानी स्मृति को ताजा करेंगे। शाम को पूर्व विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। समारोह के दूसरे दिन पूर्व विद्यार्थी सपरिवार भेड़ाघाट का भ्रमण करेंगे।
मांटेसरी स्कूल के 1977-78 बैच के विद्यार्थियों को जोड़ने में इंदौर निवासी संगीता इंदुरख्या खरिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके प्रयास से ही पूर्व विद्यार्थी आपस में जुड़ पाए। जबलपुर स्तर पर अशेष तिवारी, अमर मेहता, संगीता शुक्ला व सोनल शर्मा समन्वयक की भूमिका निभा रहे हैं।