विवेचना थियेटर ग्रुप का 29वां पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह इस वर्ष 2 से 6 नवंबर 2023 तक जबलपुर स्थित तरंग प्रेक्षागृह में आयोजित होगा। इस समारोह में विवेचना ने विशेष नाटकों का चुनाव किया है।
नाट्य समारोह के पहले दिन 2 नवंबर गुरूवार को समागम रंगमंडल जबलपुर के कलाकार युवा निर्देशक स्वाति दुबे के निर्देशन में ’भूमि’ नाटक मंचित करेंगे। यह नाटक भारत के प्रतिष्ठित मंचों पर 8 बार मंचित हो चुका है।
दूूसरे दिन 3 नवंबर शुक्रवार को दर्पण लखनऊ द्वारा युवा निर्देशक शुभदीप राहा के निर्देशन में नाटक ’आखिरी वसंत’ नाटक मंचित होगा। यह नाटक बुजुर्ग पति पत्नी के प्रेम और संघर्ष की कहानी है। यह नाटक अन्तर्राट्रीय भारत रंगमहोत्सव मेें मंचित हो चुका है।
तीसरे दिन 04 नवंबर शनिवार को अंक मुम्बई के कलाकार बहुप्रशंसित हास्य नाटक ’हमारी नीता की शादी’ का मंचन करेंगे। इसका निर्देशन वीना बक्शी ने किया है। इसमें प्रीता माथुर ठाकुर और अमन गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं। मुम्बई में इस नाटक की धूम है।
चौथे दिन 5 नवंबर को सम्पूर्णम मुम्बई के कलाकार अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नाटक ’कर्ण’ का मंचन करेंगे। इसका निर्देशन कुलविंदर बक्शीश ने किया है। यह नाटक भारत के अलावा विदेशों में भी मंचित हुआ है।
पांचवें और अंतिम दिन 6 नवंबर 2023 सोमवार को अभिनव रंगमंडल उज्जैन के कलाकार शरद शर्मा के निर्देशन में ’एक इंस्पेक्टर की वापसी’ नाटक मंचित करेंगे। जे बी प्रीस्टले का रहस्यपूर्ण कथा के साथ चलने वाला अद्भुत नाटक है।
यह समारोह तरंग प्रेक्षागृह जबलपुर में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के केन्द्रीय क्रीड़ा व कला परिषद के सहयोग से आयोजित होगा। नाटकों का मंचन प्रतिदिन संध्या 7:30 बजे होगा। इस अवसर पर चित्र प्रदर्शनी, पुस्तक प्रदर्शनी व प्रतिदिन प्लेटफॉर्म प्रदर्शन होंगे।
विवेचना थियेटर ग्रुप की ओर हिमांशु राय, बांकेबिहारी ब्यौहार, मनु तिवारी, अजय धाबर्डे आदि ने सभी नाट्य प्रेमी दर्शकों से समारोह के सभी नाटकों को देखने का अनुरोध किया है।