एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में 31 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से रामपुर स्थित पाण्डुताल मैदान में प्रारंभ हो रहा है। इस शिविर में विद्युत कंपनियों के कार्मिकों के बच्चों के अलावा उनके आश्रित बच्चे भी भाग ले सकेंगे। शिविर में 11 खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
नगर के सबसे बड़े ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने वाले इस शिविर में बालकों के लिए क्रिकेट, फुटबाल, कुश्ती (8 से 16 वर्ष), बालक-बालिकाओं के लिए हाकी, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, लान टेनिस (8 से 16 वर्ष), वालीबाल (10 से 16 वर्ष), शरीर सौष्ठव एवं फिजिकल फिटनेस (12 से 16 वर्ष), स्केटिंग (8 से 14 वर्ष) एवं मार्शल आर्ट ताईक्वान-डो (16 वर्ष आयु तक) का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के वरिष्ठ एवं अनुभवी प्रशिक्षक अपनी सेवाएं देंगे।
केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के इच्छुक बच्चे निर्धारित प्रपत्र पाण्डुताल मैदान के निकट मशाल परिसर स्थित केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के कार्यालय से प्रात: 10:30 बजे से शाम 5.:30 बजे तक प्राप्त कर अपनी प्रविष्टि दे सकते हैं। खेल शिविर में भाग लेने के लिए फार्म को पावर मैनेजमेंट कंपनी की वेबसाइट www.mppmcl.com से भी डाउनलोड किया जा सकता है।