उत्साह से मनाया गया सौंदर्या इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस का बारहवां स्नातक दिवस

सौंदर्य प्रबंधन और विज्ञान संस्थान ने अपना 12वां स्नातक दिवस आज सोमवार 3 सितंबर को बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली विधानसभा की सदस्य सुश्री आतिशी सिंह तथा सम्मानित अतिथि दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. नेहारिका वोहरा रहीं, जिन्होंने प्रौद्योगिकी के समझदार उपयोग पर जोर दिया, यह समय की आवश्यकता है।

सौंदर्य एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष पी मंजप्पा कार्यक्रम अध्यक्ष थे, उन्होंने स्नातक दिवस समारोह के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों से राष्ट्र के लिए काम करने और सभी की बेहतरी के लिए कार्य करने की अपील की ताकि भारत दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक बन सके।

मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती सुनीता पी मंजप्पा, सीईओ कीर्तनकुमार, मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. प्रतीक्षा कीर्तन कुमार, सौंदर्या इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस की प्रिंसिपल-डॉ. सौंदर्य कॉलेज ऑफ लॉ के प्राचार्य सुरेश सी हेगड़ी-, डॉ. महेश, अकादमिक सलाहकार डॉ. सेंथिल कुमारन और मंथन-2022 के अध्यक्ष श्री अभिषेक ने मंच साझा किया। 

लगभग 400 स्नातक छात्र कार्यक्रम में उपस्थित रहे। वहीं इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर उच्च प्रदर्शन करने वाले और विभिन्न विभागों में रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित और सम्मानित किया गया. विभिन्न सांस्कृतिक और सह-पाठयक्रम प्राप्तकर्ताओं में विश्वविद्यालय रैंक धारकों, खेल प्राप्तकर्ताओं और टॉपर्स को मुख्य अतिथि और सम्मानित अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। 

रामकुमार, बीएससी प्रथम रैंक काव्या आर, बीसीए प्रथम रैंक आरती पटेल, बीबीए 9वीं रैंक भरत कुमार सीएच, संस्कृत में बीकॉम स्वर्ण पदक शशिकांत, पी अंगदी स्पोर्ट्स। स्नातक समारोह और विशेष उपलब्धि हासिल करने वालों के भाषणों के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।