इंस्टीट्यूट ऑफ इंजिनियर्स इंडिया के जबलपुर लोकल सेंटर के तत्वावधान में वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन एंड इनफॉरमेशन सोसायटी डे पर डिजिटल टेक्नोलॉजी फॉर ओल्डर पर्सन एंड हेल्दी एजिंग विषय पर एक दिवसीय वेबिनार 19 मई को इंस्टिट्यूट के सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में आयोजित हुआ।
वेबिनार में देशभर के विख्यात इंजीनियर्स और दूरसंचार विशेषज्ञों ने ऑनलाइन हिस्सा लिया तथा तेजी से बदलती दूरसंचार क्रांति के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किये। विशेषज्ञों ने माना कि आज के इस सूचना प्रोद्योगिकी युग में सभी को नई खोजों और नई तकनीक के सहारे आगे बढ़ना होगा तभी इस नित्य प्रतिदिन बदलती वैश्विक चुनौतियों का सामना किया जा सके।
वेबिनार के कन्वेनर इंजीनियर नरेश मेहता ने प्रतिभागी अतिथियों का स्वागत किया तथा वेबिनार के विषय में जानकारी दी। कन्वेनर कर्नल राजेंद्र सिंह मल्होत्रा रहेंगे ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री इंजीनियर दीक्षा मेहता ने कार्यक्रम का संचालन किया। स्वागत भाषण जबलपुर लोकल सेंटर के चेयरमेन इंजी. प्रकाश चंद्र दुबे ने दिया।
कार्यक्रम में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर इंस्टीटयूट ऑफ टेलीकॉम ट्रेनिंग जबलपुर के रिटायर्ड चीफ जनरल मैनेजर इंजीनियर सपन बोस मुख्य अतिथि के रुप तथा डिपार्टमेंट आफ कम्प्यूटर साइंस यूनिवर्सिटी आफ मेरीलैंड यूएसए के डॉ गुरदीप एस हूरा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के मानसेवी सचिव इंजीनियर संजय मेहता, स्टेट काउंसिल मेंबर इंजी. राकेश राठौर तथा इंजी. एमके रघुवंशी का विशेष सहयोग रहा।