वार्षिक भविष्यफल 2022: मीन राशि

मीन राशि राशि चक्र की 12वीं राशि है। पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का अंतिम एक चरण, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के चारों चरण तथा रेवती नक्षत्र के चारों चरण मिलकर मीन राशि का निर्माण करते हैं। इस राशि का स्वामी गुरु है। इस राशि की आकृति मुंह एवं पूंछ से जुड़ी दो मछलियों जैसी होती है। इसका स्वभाव द्विस्वभाव है। मीन राशि की प्रकृति सौम्य है। इस राशि का तत्व जल है, गुण सात्विक है, जाति ब्राम्हण है। यह दिन और रात्रि में बलि होती है। यह उत्तर दिशा की स्वामी है। यह राशि कफ प्रकृति की है। शरीर में पैर और एड़ी पर होने वाले सभी क्रियाओं का असर इसी राशि से देखा जाता है। यह एक सजल राशि है।

इस राशि के जातक परोपकारी दयालु एवं दानी होते हैं। मीन राशि में उत्पन्न व्यक्ति गंभीर चेष्टा करने वाला, शक्तिशाली, बोलने में चतुर, मनुष्य में श्रेष्ठ, क्रोधी, कृपण, ज्ञान संपन्न, श्रेष्ठ गुणों से युक्त, कुल में प्रिय, नित्य सेवा भाव रखने वाला, शीघ्र गामी, नृत्य गीत आदि में कुशल, शिव दर्शन वाला तथा भाई बंधुओं का प्रेमी होता है। इस राशि वालों के लिए शुक्र बाधक ग्रह होता है। वृष राशि बाधक राशि होती है और चंद्रमा इनके लिए शुभ ग्रह होते हैं।

धन उपार्जन

जनवरी और फरवरी के महीने में आने का उत्तम योग है, इसके उपरांत अप्रैल में धन आएगा। जुलाई और अगस्त में भी थोड़े धन आने की संभावना है। सितंबर के महीने में धन आने में काफी कमी रहेगीम इस वर्ष आपको धन की कमी सदा ही महसूस होगी। जबकि अप्रैल के महीने तक आपके द्वारा काफी रकम खर्च होगी। उपाय- आपको प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करना चाहिए।

कैरियर

अप्रैल के महीने से आपके कैरियर में बहुत तेजी से उछाल आएगा यह भी संभव है कि आपका प्रमोशन हो या आपको अतिरिक्त प्रभार मिल जाए, इस दौरान आपके अधिकारी आप पर अपनी विशेष कृपा दृष्टि रखेंगे। आपको इस समय का अपने कैरियर को आगे बढ़ाने में पूरी तरह से इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें थोड़ा सा आपको जुलाई-अगस्त सितंबर और अक्टूबर के महीने में परेशानी महसूस हो सकती है, परंतु यह परेशानी अस्थाई होगी। इसी दौरान आपके पास धन की अच्छी आवक हो सकती है। उपाय- आपको गुरुवार को व्रत रखना चाहिए और उसी दिन सुंदरकांड का पाठ भी करना चाहिए।

भाग्य

जनवरी माह में आपका भाग्य आपका बहुत साथ देगा। इसके उपरांत सितंबर और अक्टूबर के महीने में भी आपको भाग्य से काफी मदद मिलेगीम अप्रैल मई-जून के महीने में भी आपको भाग्य से फायदा मिल सकता है। वर्ष के अंत में भी आपका भाग्य आपका काफी साथ देगा। अगर आपकी कुंडली में शनि की स्थिति अच्छी है तो मई जून-जुलाई में आपका भाग्य बहुत ही अच्छा रहेगा। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि आपको भाग्य से जनवरी अप्रैल मई-जून जुलाई अगस्त सितंबर अक्टूबर के महीनों में मदद मिलेगी। उपाय- मंगलवार का व्रत रखें और मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करें।

परिवार

परिवार का आशय व्यक्ति का अपना परिवार तथा उसके भाई बहन और माता-पिता होते हैं। आपका इस वर्ष के प्रारंभ में अपने भाई बहनों से संबंध ठीक नहीं रहेगा । वर्ष के मध्य में एवं अंत में इसमें थोड़ा सुधार होगा। आपका अपने संतान से अप्रैल के महीने के उपरांत अच्छा सहयोग मिलेगा। आपकी संतान को इस अवधि में प्रमोशन इत्यादि भी मिल सकता है। अगर संतान अभी पढ़ रही है, तो उसको परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त होंगे। आपके माता-पिता के लिए यह समय सामान्य है। उपाय- आपको चाहिए कि आप चीटियों को शक्कर दे।

स्वास्थ्य

वर्ष के प्रारंभ में आपके पैर या पेट में कोई रोग हो सकता है। वर्ष के मध्य और अंत में आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। यह भी संभव है कि किसी कारण बस आपके शरीर से खून बाहर आए जैसे कि आपका कोई ऑपरेशन हो या कोई एक्सीडेंट हो आदि। आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य भी पूरे वर्ष भर ठीक-ठाक रहेगा। इस प्रकार कह सकते हैं कि स्वास्थ्य के मामले में यह वर्ष आपके लिए सामान्य है। उपाय- आपको चाहिए कि आप विद्वान ब्राह्मणों से गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करवाएं।

व्यापार

इस वर्ष व्यापार में आपको अच्छा लाभ होगा। कोई नया व्यापार भी प्रारंभ हो सकता है। व्यापार की दृष्टि से अप्रैल मई सितंबर अक्टूबर के महीने काफी अच्छे हैं, इस वर्ष आपको सरकार से भी काफी मदद मिलेगी। उपाय- आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को गरीब लोगों को कपड़ा या चावल का दान दें।

विवाह

वर्ष 2022 के अप्रैल माह से अविवाहित जातकों के विवाह के बहुत अच्छे अच्छे प्रस्ताव प्राप्त होंगे। आपको चाहिए कि आप इन प्रस्तावों पर उचित कार्रवाई तत्काल करें। विशेषकर अप्रैल-मई तथा सितंबर अक्टूबर नवंबर और दिसंबर के महीने में इस तरह के प्रस्ताव भारी मात्रा में आएंगे। अगर आपकी विंशोत्तरी दशा ठीक है तो विवाह तय भी हो जाएगा। उपाय- आपको चाहिए कि घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं।

धन-संपत्ति

जुलाई और दिसंबर के महीने में आपके पास मकान जमीन कार आज खरीदने का अच्छा शुभ अवसर प्राप्त होगा। परंतु इस वर्ष इस तरह के बड़े खर्चे होने की उम्मीद कम है। उपाय- आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं।

वार्षिक उपाय

अपने संपूर्ण कष्टों के निवारण के लिए आपको चाहिए कि आप इस वर्ष गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ प्रतिदिन करें।

पं अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी, मकरोनिया,
सागर, मध्य प्रदेश- 470004
संपर्क- 7566503333