विद्युत कंपनी के ठेका श्रमिकों के लिये लागू 45 साल का बंधन समाप्त किया जाए, मप्रविमंतकसं ने CEJR को सौंपा ज्ञापन

CEJR

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में बुधवार 10 मार्च को मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर रीज़न के मुख्य अभियंता को पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन के नाम पर कार्यपालन अभियंता नीलाभ श्रीवास्तव एवं सहायक अभियंता अमित सक्सेना को ठेका श्रमिकों की 10 सूत्रीय मांग का ज्ञापन पत्र सौंपा गया।

ज्ञापन में मांग की गई है कि आउट सोर्स श्रमिकों (ठेका श्रमिक) के लिए लागू 45 वर्ष के बंधन को समाप्त किया जाए। ठेकेदार के द्वारा 20 लाख का बीमा कराया जाए। 15 दिनों का प्रशिक्षण कराया जाए। निकाले गए श्रमिकों को वापस रखा जाये। सब स्टेशनों में नॉर्म्स के अनुसार श्रमिकों को रखा जाये।

इस दौरान संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, राजकुमार सैनी, मोहन दुबे, अजय कश्यप, लखन राजपूत, राजेश, रमन रैकवार, अरुण मालवीय, इंद्रपाल, महेश पटेल, मुकेश पटेल, संजय वर्मा, सुरेंद्र मेश्राम, पुरुषोत्तम, ख्यालीराम, आशुतोष गौतम आदि उपस्थित थे।