Sunday, September 8, 2024
Homeमध्यप्रदेशजबलपुर में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गई महिला अधिकारी, मचा...

जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गई महिला अधिकारी, मचा हड़कंप

जबलपुर (हि.स.)। जिले में 19 अप्रेल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान है। इसमें 12 हजार अधिकारी एवं कर्मचारियों को मतदान दलों के साथ-साथ अलग-अलग प्रकार के दायित्व दिए गए हैं। इनमें कुछ ऐसे हैं जो कि किसी गंभीर किस्म की बीमारी से पीडि़त हैं।

लोकसभा चुनाव ड्यूटी को लेकर एक 56 वर्षीय महिला जो कि कालेज की प्रोफेसर है उन्होंने एक प्राइवेट लैब की रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय में सौंपकर छुट्टी का आवेदन दिया है। महिला का कहना है कि उसे सर्दी खांसी थी जिसकी उसने जांच करवाई तो उसे कोरोना पॉजिटिव बताया गया है।

रिपोर्ट लेकर जब महिला छुट्टी का आवेदन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची तो हड़कंप मच गया।संयुक्त कलेक्टर नदीमा शीरी ने कहा कि वे इसकी जानकारी घर के सदस्य से भिजवा सकती थीं। उसके बाद अवकाश स्वीकृत करते हुए उन्होंने घर या अस्पताल में क्वारंटाइन होने की सलाह दी।

प्राइवेट लैब से मिली रिपोर्ट की स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है। सीएमएचओ डॉक्टर संजय मिश्रा का कहना है कि आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक आरटीपीसीआर रिपोर्ट ही मान्य होती है। महिला ने जिस लैब से टेस्ट करवाया है उसे पोर्टल में पॉजिटिव दिखाते हुए टूनेक टेक्निक लिखी है। लैब रिपोर्ट को आईसीएमआर भेजा गया है।

संबंधित समाचार

लोकप्रिय

ताजा खबर