Sunday, September 8, 2024
Homeमध्यप्रदेशजबलपुर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही: फायर सेफ्टी के उपाय नहीं करने पर...

जबलपुर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही: फायर सेफ्टी के उपाय नहीं करने पर पचौरी पेट्रोल पंप सील

जबलपुर जिला प्रशासन द्वारा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में नियमों को पालन कराने गठित किये गये दलों में से एसडीएम आधारताल शिवाली सिंह के नेतृत्व वाली जाँच टीम ने मंगलवार की देर शाम कृषि उपज मंडी के सामने स्थित पेट्रोल पंप पचौरी ऑटोमोबाइल का भी निरीक्षण किया। जांच दल द्वारा फायर सेफ्टी के उपायों का पालन नहीं करने पर इस पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है।

एसडीएम आधारताल शिवाली सिंह ने बताया कि पचौरी ऑटोमोबाइल का नगर निगम अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने भी 24 अप्रैल को निरीक्षण किया था तथा अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्थायें नहीं पाये जाने पर पेट्रोल पंप संचालक को सात दिन के भीतर फायर सेफ्टी आडिट करवाकर फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट प्राप्त करने नगर निगम को आवेदन प्रस्तुत करने का नोटिस जारी किया गया था।

इसके बावजूद इस पेट्रोल पंप के संचालक द्वारा इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाये गये। पचौरी पेट्रोल पंप की जांच करने वाले दल में नगर निगम अग्नि शमन अधिकारी, राजस्व, पुलिस, खाद्य विभाग एवं नापतौल विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

संबंधित समाचार

लोकप्रिय

ताजा खबर