MP: आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य ऊर्जा 2047’ कार्यक्रम का आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मानस भवन में 27 जुलाई एवं तरंग प्रेक्षागृह में 30 जुलाई को ‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा 2047’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। दोनों कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे से आयोजित किए जायेंगे।

जबलपुर के कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी. ने मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर सिटी सर्क‍िल के अधीक्षण अभ‍ियंता सुनील त्र‍िवेदी को जबलपुर शहर एवं जबलपुर ग्रामीण के अधीक्षण अभ‍ियंता मोहम्मद अयूब खान को जबलपुर ग्रामीण का प्रभारी बनाया है।

भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा दोनों कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफ‍िश‍िएंसी को सौंपी गई है। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफ‍िश‍िएंसी दोनों आयोजन को जिला प्रशासन जबलपुर के समन्वय से करेगा। मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम के अक्षय ऊर्जा अध‍िकारी पीके तिवारी नोडल अध‍िकारी नियुक्त किए गए हैं।

जबलपुर के शहर व ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाले आयोजन में भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा ऊर्जा व वैकल्प‍िक ऊर्जा क्षेत्र में किए गए कार्यों, उपलब्धियों, योजनाओं आदि के प्रदर्शन बैनर, पोस्टर, आडियो विजुअल, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदर्शन किए जाएंगे।