जबलपुर शहर में बिजली बकायादारों पर बड़ी कार्यवाही: मुख्य अभियंता ने संभाला मोर्चा

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत जबलपुर सिटी सर्किल में बिजली बिलों के बड़े बकायादारों पर आज बड़ी कार्यवाही की गई। जबलपुर रीजन के मुख्य अभियंता आरके स्थापक एवं सिटी सर्किल के अधीक्षण अभियंता सुनील त्रिवेदी द्वारा टीमों के साथ घमापुर एवं ओमती क्षेत्र में बिजली बिलों बड़े बकायादारों के कनेक्शन स्वयं अपनी उपस्थिति में कटवाये।

दोनों ही क्षेत्रों में अधिकारी एवं कर्मचारियों की छ: टीमों के द्वारा 258 बकायादार विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटें, जिनपर 16 लाख रुपये से अधिक की राशि बकाया थी। मौके पर भी अनेक उपभोक्ताओं के द्वारा राशि भुगतान की कार्यवाही भी की गई। क्षेत्र में लंबे समय से बिजली के बिल बकाया थे तथा अधिकारी कर्मचारी डर के कारण कनेक्शन काटने से डरते थे। आज अधिकारियों की टीम के साथ कर्मचारियों से फटाफट कनेक्शन काटे तथा क्षेत्र से बाहर निकल गये। इसी क्षेत्र में 6 उपभोक्ताओं के बिजली चोरी के प्रकरण भी बनाये गये।

जबलपुर पूर्व संभाग में लगातार 21 अगस्त से बिजली की अधिक हानि वाले क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है। जहां विद्युत की हानि 50 प्रतिशत से अधिक है, अभी तक 930 कनेक्शनों की चेकिंग की गई है, 21 नंबर मीटर टेंपर पाये गये, 126 कटिया का उपयोग पाया गया, धारा 135 के तहत चोरी के 45 नंबर प्रकरण बनाये गये है, 376 नंबर बकायादारों के कनेक्शन काटें जिनपर 35 लाख से अधिक की राशि बकाया थी।

वहीं लगभग 13 लाख रुपये की राशि उपभोक्ताओं के द्वारा जमा करायी गयी। मुख्य अभियंता आरके स्थापक ने बताया कि इन क्षेत्रों में लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। वितरण ट्रांसफॉर्मर पर हानि का प्रतिशत, बकाया राशि, उपभोक्ता संख्या आदि का बोर्ड लगाया गया है तथा बिजली चोरी की सूचना देने के लिए नंबर 1912 या 9425806020 भी दिया गया है।