43वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत टेबल टेनिस प्रतियोगिता का ख‍िताब केन्द्रीय कार्यालय ने जीता, एकल में अविनाश वर्मा बने विजेता

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित 43 वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत टेबल टेनिस प्रतियोगिता टीम स्पर्धा का ख‍िताब मेजबान केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर ने इंदौर को 3-2 से पराजित कर जीत लिया। वहीं व्यक्त‍िगत एकल स्पर्धा में इंदौर के अविनाश वर्मा विजेता बने। उन्होंने फाइनल में केन्द्रीय कार्यालय के हितेश परमार को पराजित किया। टीम स्पर्धा में भोपाल ने जबलपुर क्षेत्र को पराजित कर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान पाया। व्यक्त‍िगत एकल स्पर्धा में केन्द्रीय कार्यालय के ख्वाज़ा तबरेज़ चौधरी अपने साथी महेश बलोदी को पराजित कर तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीम को एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य अभ‍ियंता (मानव संसाधन व प्रशासन) व केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने चलित शील्ड प्रदान की।

टीम स्पर्घा के फाइनल मैच में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के हितेश परमार ने इंदौर के राहुल मिश्रा को सीधे 11-4, 11-3, 11-4 अंकों से पराजित कर बढ़त ली, लेकिन दूसरे मैच में इंदौर के अविनाश वर्मा ने केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के ख्वाज़ा तबरेज़ चौधरी को 11-10, 11-7, 11-6 से हरा कर एक-एक सेट की बराबरी कर ली। तीसरे एकल महेश बलोदी ने इंदौर के विजय मालवीया को 11-3, 3-11, 11-3, 14-12 व 11-8 अंको से पराजित कर अपनी टीम को एक के विरूद्ध दो सेट की बढ़त दिलवा दी। चौथे एकल में केन्द्रीय कार्यालय के हितेश परमार व इंदौर के अविनाश वर्मा के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें अविनाश वर्मा 11-5, 6-11, 11-9 व 11-3 अंक से जीत गए। इस प्रकार दोनों टीमें 2-2 की बराबरी आ गईं। पांचवे व निर्णायक मैच में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के ख्वाजा़ तबरेज चौधरी ने इंदौर के राहुल मिश्रा को 11-6, 9-11, 11-5 व 11-4 अंकों से पराजित कर अपनी टीम को विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

व्यक्त‍िगत एकल के फाइनल मैच में दोनों ख‍िलाड़‍ियों उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। इंदौर के अविनाश वर्मा ने केन्द्रीय कार्यालय के हितेश परमार को पहले सेट में 11-9 से परस्त किया, लेकिन दूसरे सेट में हितेश परमार ने मैच में वापसी करते हुए 11-6 अंक से विजय प्राप्त की। तीसरे सेट संघर्षपूर्ण रहा जिसमें अविनाश वर्मा ने हितेश परमार को 12-10 से पराजित किया। चौथे व निर्णायक सेट में अविनाश वर्मा ने आसानी से हितेश परमार को 11-3 अंकों से हरा कर एकल का विजेता बनने का गौरव पाया। मैच के निर्णायक टेबल टेनिस प्रभारी अनूप सिंह चौहान, पंकज खत्री, महेश चंद बलोदी व राकेश खरे रहे।