Sunday, September 8, 2024
Homeमध्यप्रदेशराजस्व ई-केवायसी अभियान में शिथिलता बरतने पर सीईओ ने पंचायत सचिव को...

राजस्व ई-केवायसी अभियान में शिथिलता बरतने पर सीईओ ने पंचायत सचिव को किया निलंबित

एमपी में वर्तमान मे राजस्व पोर्टल पर कृषकों का ई-केवायसी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा समस्त पंचायत कार्यालयों में प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से केम्प आयोजित कर ऑनलाईन ई-केवायसी कार्य के निर्देश दिये गये हैं।

जनपद पंचायत सांवेर की ग्राम पंचायत नागपुर के पंचायत सचिव धीरज सिंह पवार को नियमित रूप से पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित न रहने, राजस्व अभियान व अन्य महत्वपूर्ण शासकीय कार्यों में लापरवाही, वरिष्ठ कार्यालय को समय पर जानकारी उपलब्ध नहीं कराने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन द्वारा धीरज सिंह पवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ द्वारा सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया है कि अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में नियमित रूप से समय पर उपस्थित रहें। विभिन्न शासकीय कार्यक्रमों में लक्ष्य प्राप्त किये जायें। कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है। वर्तमान में राजस्व ई-केवायसी अभियान अन्तर्गत पंचायत में केम्प आयोजन एवं ई-केवायसी की प्रगति की प्रतिदिन जिला पंचायत कार्यालय द्वारा समीक्षा की जायेगी।

संबंधित समाचार

लोकप्रिय

ताजा खबर