एमपी में उपचुनाव से पहले कांग्रेस को लगा झटका, सुलोचना रावत बेटे के साथ बीजेपी में हुईं शामिल

मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर प्रदेश में राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है। टिकट के दावेदार प्रत्याशी टिकट न मिलने के कारण नाराज बताये जा रहे हैं और पार्टी का बदलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

उपचुनाव से पहले कांग्रेस की पूर्व विधायक और जोबट सीट से टिकट की दावेदार मानी जा रही सुलोचना रावत बीजेपी में शामिल हो गईं। उनके साथ उनके बेटे विशाल रावत भी बीजेपी हो गये हैं। इसे कांग्रेस के लिये बड़ा झटका बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार देर रात हुए इस नाटकीय घटनाक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव की मौजूदगी में सीएम हाउस में दोनों कांग्रेस नेताओं बीजेपी में शामिल हुए।