Wednesday, July 3, 2024
Homeमध्यप्रदेशबिजली कंपनी ने एक झटके में नौकरी से निकाले 164 कर्मी, सभी...

बिजली कंपनी ने एक झटके में नौकरी से निकाले 164 कर्मी, सभी के नाम ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश

बिजली कंपनी ने एक झटके में 164 कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया, इतना ही नहीं वे आगे बिजली कंपनी में दोबारा नौकरी न कर सकें इसके लिए मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे निकाले गए कर्मियों के नाम काली सूची में डाल दें। हास्यास्पद बात तो यह है कि बिजली कंपनी में वर्षों से आउटसोर्स के माध्यम से मीटर रीडिंग करने वाले इस कर्मियों पर पिछले तीन महीने को दौरान अस्पष्ट और खराब मीटर रीडिंग किए जाने का आरोप लगाकर अचानक नौकरी से निकाले जाने के आदेश जारी कर दिए गए।

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन द्वारा मैदानी अधिकारियों को जारी सर्कुलर में कहा गया है कि दिनांक 18.06.2024 को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में प्रबंध संचालक महोदय द्वारा मीटर रीडिंग किये जाने संबंधी प्रकरणों की समीक्षा की गई एवं संज्ञान में आया है कि विभिन्न वृत्तांतर्गत मीटर वाचकों द्वारा विगत 3 माह में (जनवरी 24 से मार्च 24 तक) लगातार 80 प्रतिशत से अधिक अस्पष्ट एवं खराब मीटर रीडिंग ली जाने के कारण कंपनी को वित्तीय क्षति हो रही है। उक्त प्रकरण में महोदय द्वारा सख्त नाराज़गी व्यक्त की गई है, जो कि अत्यंत खेद का विषय है। इसके साथ ही महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है कि संबंधित मीटर वाचकों को निहित प्रावधान अनुसार कार्य से निष्कासित करते हुये काली सूची में डाले जाने संबंधी कार्यवाही की जावें।

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि आउटसोर्स के माध्यम से वर्षों से बिजली कंपनी में नौकरी कर रहे मीटर वाचकों को अचानक नौकरी से निकाले जाने का आदेश अमानवीय और अनुचित है। उन्होंने कहा कि इन मीटर वाचकों पर लगाए गए आरोप हास्यास्पद हैं, क्योंकि बहुसंख्यक उपभोक्ताओं के घरों में लगे विद्युत मीटरों के डिस्प्ले अथवा कवर धुंधले हो चुके हैं और सभी मीटर वाचक स्वयं के मोबाइल फोन से रीडिंग के लिए मीटर की फोटो लेते हैं, जिनके कैमरे निम्न गुणवत्ता के होते हैं, जिससे तस्वीरें अस्पष्ट होती हैं, क्योंकि इन मीटर वाचकों की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं होती जो उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे से युक्त महंगा मोबाइल खरीद सकें।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि वर्षों कार्यरत इन मीटर वाचकों को गुणवत्तापूर्ण संसाधन उपलब्ध कराने की बजाए कंपनी प्रबंधन ने एकदम से उन्हें नौकरी से निकाले जाने के लिए निर्देशित कर दिया, जबकि अल्प वेतन में परिवार के पालन-पोषण का उत्तरदायित्व निर्वहन करने वाले इन मीटर वाचकों के लिए जीवनयापन का सवाल खड़ा हो गया है। संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, लखन सिंह राजपूत आदि ने पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि मीटर रीडर को पूर्व क्षेत्र कंपनी में लगभग 5 से 10 साल हो गए हैं। उनके द्वारा परिवार बसा लिया गया है अगर उनको निकाल दिया जावेगा तो उनका घर कैसे चलेगा, इस पर संवेदनशीलता से विचार करते हुए 164 मीटर वाचकों को समुचित संसाधन उपलब्ध कराते हुए एक और अवसर दिया जाए।

टॉप हेडलाइंस

देश को प्रगति पथ पर बढ़ने से अब कोई रोक नहीं सकता, तीसरे कार्यकाल...

नई दिल्ली (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान देश को विश्वास दिलाया कि तीसरी बार चुनकर...

छह दिन पहले ही पूरे देश में पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून, कई राज्यों में भारी...

नई दिल्ली (हि.स.)। दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य तिथि से छह दिन पहले ही पूरे देश में पहुंच गया है। भारत मौसम विभाग ने मंगलवार को...

जबलपुर कलेक्टर के निर्देश: किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखें अधिकारी

किसानों से समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की खरीदी प्रक्रिया के सुचारू संचालन को लेकर आज संपन्न हुई जिला उपार्जन समिति की...

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत इच्छुक युवाओं से आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत बैंकों के माध्यम से ऋण प्राप्त कर नवीन उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय के क्षेत्र में स्वयं का...

बिजली कार्मिकों एवं उनके परिजनों ने शपथ लेकर स्वेच्छा से लिया पौधरोपण एवं देखरेख...

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार और ऊर्जा विभाग की बिजली कंपनियों में  पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ रखने के उद्देश्य...

डेंगू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी, इस तरह करें बचाव

स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू "एडीज है घरेलू मच्छर" के संबंध में जनजागरूकता के लिए एडवायजरी जारी की गई है। एडवायजरी में कहा गया है...

सिंहस्थ-2028 के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना पर सीएम डॉ. यादव ने अधिकारियों के साथ की...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में बैठक में सिंहस्थ: 2028 के लिए प्रस्तावित कार्य योजना के अंतर्गत क्षिप्रा नदी को...

एमपी सरकार का बड़ा फैसला: वन विभाग में गोपनीय चरित्रावली के लिये नई प्रणाली...

मध्यप्रदेश शासन द्वारा भारतीय वन सेवा अधिकारियों की गोपनीय चरित्रावली (एसीआर) के लिये एक नई प्रणाली लागू की गई है। वन प्रबंधन में शामिल...

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर एनएमएमएसएस के अंतर्गत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन जमा...

वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) एप्लिकेशन, जिसमें नया होम पेज, नया मोबाइल ऐप और अपडेटेड वेब वर्जन शामिल है, शुरू किया गया है और अब यह...