Wednesday, July 3, 2024
Homeमध्यप्रदेशबिजली कर्मियों को मिलती है सिर्फ सराहना: मूसलाधार बारिश में भी लाइनमैनों...

बिजली कर्मियों को मिलती है सिर्फ सराहना: मूसलाधार बारिश में भी लाइनमैनों ने बहाल की आपूर्ति

दीपक, कालू मास्टर, कैलाश चौधरी, गोपाल रायकवार, किशोर कुशवाह, विशाल भिल्लारे, शैलेंद्र पटवा, लेखराज पंवार, सचेंद्र चौरसिया समेत 125 लाइन स्टॉफ और अन्य 125 कर्मचारियों, अधिकारियों ने सोमवार रात इंदौर शहर में अत्यंत तेज बारिश में भी उपभोक्ता सेवाओं को लेकर उच्च जोखिम के साथ गिरते पानी में काम किया और कम समय में बिजली सेवाएं बहाल की। इसी कारण जिन ग्रिड, फीडर, ट्रांसफार्मरों से आपूर्ति बाधित हुई थी, वहां पांच से छः घंटे के अनुमानित समय की बजाए मात्र एक से तीन घंटे में आपूर्ति सामान्य हुई।

सोमवार रात शहर गरज चमक के साथ तेज वेग से बारिश का दौर प्रारंभ हुआ, इस कारण सुरक्षावश 15 फीडरों पर दस मिनट के लिए बिजली बंद करना पड़ी। वहीं 21 फीडर फाल्ट हुए, एलआईजी और हेमिल्टन 33/11 केवी ग्रिड पर तकनीकी दिक्कत आई। बरसते पानी में कर्मचारियों ने ग्रिडों, फीडरों पर आई तकनीकी दिक्कत दूर कर आपूर्ति बहाल की। इसी के साथ अन्य 10 स्थानों पर ट्रांसफार्मरों में खराबी आने पर रात में ही सुधार कार्य किया गया। रात 9 से 12 के बीच आई तकनीकी परेशानियां एक से लेकर अधिकतम तीन घंटे में दूर की गई।

लाइन स्टॉफ ने लाइनों से पेड़ हटाने, जम्पर ठीक करने, डिस्क बदलने, टूटे तार को बदलने, केबल बदलने, ट्रांसफार्मर के कार्य, लाइन के पास आए होर्डिंग्स हटाने इत्यादि कार्य किया। मध्यरात तक लाइन स्टॉफ ने तीस से पैंतीस फीट उपर पोल पर चढ़कर आपूर्ति बहाली के लिए जोखिम उठाकर कार्य किया। सोमवार रात तेज वर्षा व कुछ क्षेत्रों में आई आपूर्ति बाधा के दौरान प्रबंध निदेशक अमित तोमर, मुख्य अभियंता एसआर बमनके ने शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा व अन्य अधिकारियों से हर घंटे अपडेट लिया। लाइन स्टॉफ ने अत्यंत मेहनत कर कम समय में आपूर्ति सुचारू करने का कार्य किया। इसकी कंपनी प्रबंधन ने प्रशंसा की है। इसी के साथ जोन की टीमों ने भी जहां से भी शिकायतें मिली, वहां समाधान कराया।

टॉप हेडलाइंस

देश को प्रगति पथ पर बढ़ने से अब कोई रोक नहीं सकता, तीसरे कार्यकाल...

नई दिल्ली (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान देश को विश्वास दिलाया कि तीसरी बार चुनकर...

छह दिन पहले ही पूरे देश में पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून, कई राज्यों में भारी...

नई दिल्ली (हि.स.)। दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य तिथि से छह दिन पहले ही पूरे देश में पहुंच गया है। भारत मौसम विभाग ने मंगलवार को...

जबलपुर कलेक्टर के निर्देश: किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखें अधिकारी

किसानों से समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की खरीदी प्रक्रिया के सुचारू संचालन को लेकर आज संपन्न हुई जिला उपार्जन समिति की...

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत इच्छुक युवाओं से आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत बैंकों के माध्यम से ऋण प्राप्त कर नवीन उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय के क्षेत्र में स्वयं का...

बिजली कार्मिकों एवं उनके परिजनों ने शपथ लेकर स्वेच्छा से लिया पौधरोपण एवं देखरेख...

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार और ऊर्जा विभाग की बिजली कंपनियों में  पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ रखने के उद्देश्य...

डेंगू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी, इस तरह करें बचाव

स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू "एडीज है घरेलू मच्छर" के संबंध में जनजागरूकता के लिए एडवायजरी जारी की गई है। एडवायजरी में कहा गया है...

सिंहस्थ-2028 के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना पर सीएम डॉ. यादव ने अधिकारियों के साथ की...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में बैठक में सिंहस्थ: 2028 के लिए प्रस्तावित कार्य योजना के अंतर्गत क्षिप्रा नदी को...

एमपी सरकार का बड़ा फैसला: वन विभाग में गोपनीय चरित्रावली के लिये नई प्रणाली...

मध्यप्रदेश शासन द्वारा भारतीय वन सेवा अधिकारियों की गोपनीय चरित्रावली (एसीआर) के लिये एक नई प्रणाली लागू की गई है। वन प्रबंधन में शामिल...

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर एनएमएमएसएस के अंतर्गत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन जमा...

वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) एप्लिकेशन, जिसमें नया होम पेज, नया मोबाइल ऐप और अपडेटेड वेब वर्जन शामिल है, शुरू किया गया है और अब यह...