Thursday, July 4, 2024
Homeमध्यप्रदेशएमपी में पहली बार जबलपुर में कम पानी वाले क्षेत्र में परमाकल्चर...

एमपी में पहली बार जबलपुर में कम पानी वाले क्षेत्र में परमाकल्चर पद्धति से रोपे जाएंगे पौधे

जबलपुर (हि.स.)। बारिश के दौरान जिले में व्यापक पैमाने पर किये जाने वाले पौधारोपण और उनकी सुरक्षा को लेकर जिला पंचायत ने शुक्रवार को जिले की सभी पंचायतों के सरपंच, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायकों, उपयंत्रियों, सहायक यंत्रियों और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यशाला आयोजित की। सिहोरा विधायक संतोष वरकडे, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा मुकेश गोटिंया, वन मण्डल अधिकारी ऋषि मिश्र, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह मौजूदगी में आयोजित इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के तौर पर मुंबई से आये ग्रीन यात्रा संस्था के प्रदीप त्रिपाठी एवं सिद्धार्थ इंगले ने पौधारोपण के तकनीकी के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया।

कार्यशाला का शुभारंभ करते हुये विधायक वरकडे ने पौधारोपण जीवन के लिये अतिमहत्वपूर्ण बताया। उन्होंने पौधारोपण के साथ-साथ पौधे की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिये जाने पर जोर दिया। उन्होंने कार्यशाला के आयोजन के लिये जिला पंचायत की सीईओ की तारीफ भी की।

कार्यशाला में गैर सरकारी संगठन ग्रीन यात्रा के मुंबई से पधारे विषय विशेषज्ञ सिद्धार्थ इंगले द्वारा पौधारोपण के तकनीकी पहलूओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक रिसर्च में यह पाया गया है कि आक्सीजन की एक दिन की कीमत 13 लाख रुपये है, इसे प्रकृति से हम मुफ्त में प्राप्त करते हैं और यह अनमोल है। इंगले ने कहा कि यह सभी का दायित्व है कि पौधारोपण मर तकनीकी का भी इस्तेमाल करें, ताकि शतप्रतिशत पौधों को बचाया जा सके।

ग्रीन यात्रा संस्था के फाउण्डर प्रदीप त्रिपाठी ने कार्यशाला में अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि जीवन में पैसा कमाना ही सब कुछ नहीं है। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से अपनी मेडीकल की पढाई छोडकर इस अभियान में जुटे हैं। त्रिपाठी ने पौधारोपण की परमाकल्चर विधि का इस्तेमाल करने की सलाह देते हुये कहा कि इस विधि से पौधारोपण स्थल को आय का साधन भी बनाया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि इस विधि में लगाये गये पौधों के बीच कद्दू, सब्जियां, कंद तथा पपीता, केला आदि लगाये जा सकते हैं और एक हेक्टेयर क्षेत्र में पौधारोपण कर चार से पाँच लाख रुपये तक की आय अर्जित की जा सकती है। त्रिपाठी ने बताया कि दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु में लगभग 20 हजार हेक्टेयर में उनके द्वारा यह कार्य किया जा रहा है । बडे शहरों में जहां पर कचरा डम्प किया जाता है, आज वहां बडे-बडे वृक्ष उग आये हैं।

वन मण्डल अधिकारी ऋषि मिश्र ने कार्यशाला में अपने प्रस्तुतिकरण में सर्व प्रथम फिल्म के माध्यम से वन विभाग द्वारा किये जा रहे पौधारोपण के बारे में जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि इस वर्ष वन विभाग द्वारा 4 लाख से अधिक पौधारोपण किया जा रहा है। इसके लिये पानी कोई बाधा नहीं है। वर्षा के जल का छह से आठ माह तक प्रबंधन कर सभी पौधों को जीवित रख सकते हैं।

कार्यशाला के समापन पर जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह ने जिले में पदस्थ सभी उपयंत्रियों को यह बताया कि मनरेगा अंतर्गत किस प्रकार से पौधारोपण करना है। उन्होंने जिले में संचालित वाटरशेड की दो परियोजनाओं में परमाकल्चर के माध्यम से ही पौधारोपण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी दिवसों में जनपद पंचायत के भ्रमण के दौरान ये सारी बातें धरातल पर दिखनी चाहिये। इसके लिये सभी जनपद अपनी टीम के साथ तैयारी कर लें। जिला पंचायत सीईओ ने कार्यशाला में उपस्थित सभी विषय विशेषज्ञों, वनमण्डल अधिकारी एवं सभी प्रतिभागियों का आभार भी व्यक्त किया गया।

टॉप हेडलाइंस

लोकसभा एवं राज्यसभा के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के साथ संसद सत्र समाप्त

18वीं लोकसभा के लिए हुए आम चुनावों के बाद, लोकसभा का पहला सत्र और राज्यसभा का 264वां सत्र क्रमशः 24 और 27 जून से बुलाया गया...

एसीसी ने डॉ. बी.एन. गंगाधर को नियुक्त किया राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग का अध्यक्ष

केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग और स्वायत्तशासी बोर्डों के पदों पर विभिन्न व्यक्तियों की नियुक्ति की है। नियुक्तियां 4...

लोगों ने हमें पूरे भरोसे और दृढ़ विश्वास के साथ दिया है तीसरा जनादेश:...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने सदन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति...

मॉडल सिल्क टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित होगा नर्मदापुरम का मढ़ई रेशम उत्पादन...

मध्यप्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने बुधवार को नर्मदापुरम जिले के मढ़ई रेशम उत्पादन केन्द्र, सारंगपुर का निरीक्षण किया।...

नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल एंड इनफॉरमेशन सेंटर में आयोजित होगा रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्‍लेव जबलपुर-2024

जबलपुर क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए 20 जुलाई को रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्‍लेव जबलपुर- 2024 नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल एंड इनफॉरमेशन सेंटर में आयोजित...

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की वर्दी

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष रविंद्र राय ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश महामंत्री अजय कुमार दुबे ने...

एमपी में नए कानून लागू होने का बाद दो दिनों में 855 एफआईआर दर्ज,...

देशभर में 1 जुलाई से भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS)और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) लागू हो चुका है। मध्यप्रदेश पुलिस...

उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार के निर्देश: प्राध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए बनाई जाए...

मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार की अध्यक्षता में मंत्रालय में बुधवार को उच्च शिक्षा विभाग की "पीएम...

बार-बार होने वाले फाल्ट से निजात दिलाएगी बिजली कंपनी की अंडरग्राउंड केबल योजना

यातायात में सुगमता, बार-बार लाइन फाल्ट होने की झंझट से निजात और लाइनों के पास पेड़-पौधों की शाखाओं से होने वाले अवरोध दूर करने के...