टीएनए बंद करे सरकार: परीक्षा के नाम पर प्रशिक्षण अधिकारियों को शासन दे रहा मानसिक प्रताड़ना

मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में मांग कि है कि आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारियों का ट्रेनिंग नीड असिसमेंट निजी संस्थान के माध्यम से कराया जा रहा है। प्रशिक्षण अधिकारी कई सालों से छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं और इसी प्रशिक्षण के आधार पर इन छात्रों का अनेक बड़े संस्थानों में चयन हो रहा है। ऐसे में इन प्रशिक्षण अधिकारियों की परीक्षा लेना उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित करना प्रतीत हो रहा है।

संघ के प्रान्तीय महामंत्री योगेंद्र दुबे, अर्वेंद्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, नरेंद्र दुबे, मुकेश सिंह, मिर्जा मंसूर बेग, आलोक अग्निहोत्री, ब्रजेश मिश्रा, दुर्गेश पांडेय, मुन्नालाल पटेल, मनोज सिंह, मुकेश मिश्रा, शरद मिश्रा, तुषरेन्द सिंह, नीरज कौरव, राजेश चतुर्वेदी, सतीश देशमुख, चुरामन गुर्जर, सीएन शुक्ला, पंकज जायसवाल, योगेश कपूर, श्याम नारायण तिवारी, मो. तारिक, धीरेन्द्र सोनी, संतोष तिवारी, महेश कोरी ने मुख्यमंत्री से तत्काल आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारियों की ट्रेनिंग नीड असिसमेंट को बंद किए जाऩे कि मांग की है ।