Saturday, July 6, 2024
Homeमध्यप्रदेशउच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार के निर्देश: प्राध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए...

उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार के निर्देश: प्राध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए बनाई जाए ‘प्राध्यापक प्रशिक्षण नीति’

मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार की अध्यक्षता में मंत्रालय में बुधवार को उच्च शिक्षा विभाग की “पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस” योजनांतर्गत चयनित 55 महाविद्यालयों में चरणबद्ध रूप से अधोसंरचना विकास की आदर्श अवधारणा संबंधी बैठक हुई।

उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने “पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस” में अध्ययन कक्ष, प्रयोगशाला, फैकल्टी, लाइब्रेरी, रिसर्च लैब, स्किल डेवलपमेंट लैब, लैंग्वेज लैब, हॉस्टल्स, ऑडिटोरियम, कैंटीन, हेल्थ सुविधाएं, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, फायर सेफ्टी प्रावधान, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग एवं बाउंड्री वॉल आदि समस्त विषयों पर बिंदुवार चर्चा कर गुणवत्तापूर्ण अधोसंरचना विकास के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने प्राध्यापकों के उत्तम प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों के समायोजन के साथ प्राध्यापक प्रशिक्षण नीति बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि ऑफलाइन प्रशिक्षण में भारतीयता के भाव अनुरूप परिवेश आधारित प्रशिक्षण पद्धति विकसित की जाए। प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों में “विद्यावन” विकसित किए जाने के लिए विद्यार्थियों, प्राध्यापकों, जनभागीदारी समिति अध्यक्षों सहित समाज की सहभागिता सुनिश्चित करने को भी कहा।

उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने कहा कि “पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस” में चयनित महाविद्यालयों में प्रत्येक संभाग स्तर एक महाविद्यालय को आदर्श संस्थान के रूप में प्राथमिकता में लेकर विकसित किया जाए, जिसमें यूजीसी के समस्त मापदंडों का अनुपालन भी हो। इससे अभिरप्रेरणा स्वरूप अन्य महाविद्यालयों के अधोसंरचना विकास को गति और दिशा मिलेगी।

इन्दर सिंह परमार ने कहा कि संस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं में आयुष चिकित्सा पद्धति को भी सम्मिलित किया जाए। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में उच्च गुणवत्ता के मूल्यों को स्थापित करने के लिए आवश्यक हर संभव क्रियान्वयन किया जाए। इस अवसर पर मंत्री इन्दर सिंह परमार ने उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान, भोपाल की वार्षिक पत्रिका “एक्सल एसेंस (Excel Essence)” का विमोचन भी किया।

इस बैठक में अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा केसी गुप्ता एवं आयुक्त उच्च शिक्षा निशांत बरबड़े, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी मनोज अग्निहोत्री, राकेश श्रीवास्तव एवं उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान, भोपाल के संचालक डॉ प्रज्ञेश कुमार अग्रवाल सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

टॉप हेडलाइंस

जबलपुर को ग्रीन सिटी के रूप में करें विकसित, बिजली की समस्‍याओं का समय...

जबलपुर के नवनिर्वाचित सांसद आशीष दुबे की अध्यक्षता में आज सभी जिला अधिकारियों की कलेक्ट्रेट में परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमे कलेक्टर दीपक...

जबलपुर की जिला पंचायत सीईओ ने मिशन कर्मियों को दिए निर्देश, लखपति दीदी योजना...

जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने आज शुक्रवार को आयोजित मध्यप्रदेश राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन जबलपुर की बैठक में उपस्थित जिला एवं...

सीएम डॉ. यादव ने चार बड़ी योजनाओं में 2.89 करोड़ हितग्राहियों के खाते में...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज टीकमगढ़ जिले के छिपरी ग्राम की विशाल जनसभा में मध्यप्रदेश में चल रही चार बड़ी योजनाओं में 2.89...

इंदौर में MPPKVVCL के लिए एमपी ट्रांसको बनाएगी उच्च क्षमता का नया ग्रिड

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को मध्य शहर संभाग के अधीन रेत मंडी स्कीम नंबर 97 पार्ट 4 में नया ग्रिड निर्माण करने...

बिजली कंपनी के अधीक्षण अभियंता ने कहा- 15 दिनों कर दिया जाएगा लाइन कर्मियों...

लाइन कर्मियों की लंबित समस्याओं को लेकर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जबलपुर सिटी सर्किल के अधीक्षण अभियंता संजय...

‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत बिजली कंपनी के सब-स्टेशनों और कालोनियों...

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार ऊर्जा विभाग की बिजली कंपनियों में पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ रखने के उद्देश्य से पौध-रोपण अभियान...

जबलपुर कलेक्टर ने जारी किया नए कानून के तहत दो माह के लिए प्रतिबंधात्मक...

जबलपुर के जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आने वाले त्यौहारों के दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा नागरिकों के मौलिक...

भारतीय रेलवे के गति शक्ति विश्वविद्यालय और एयरबस ने एयरोस्पेस शिक्षण और अनुसंधान के...

भारतीय रेलवे के गति शक्ति विश्वविद्यालय (जीएसवी) वडोदरा और एयरबस ने आज भारतीय विमानन क्षेत्र को महत्वपूर्ण रूप से मजबूत करने के लिए सहयोग...

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 6 जुलाई को करेंगे जन-सुनवाई, अधिकारियों को उपस्थित रहने...

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर में 6 जुलाई को जन-सुनवाई करेंगे। प्रद्युम्न सिंह तोमर 6 जुलाई को सुबह 10 से 12...