Sunday, September 8, 2024
Homeमध्यप्रदेशजबलपुर प्रशासन की पहल: शिक्षा माफिया पर अंकुश लगाने शनिवार से लगेगा...

जबलपुर प्रशासन की पहल: शिक्षा माफिया पर अंकुश लगाने शनिवार से लगेगा पाँच दिवसीय यूनिफार्म मेला

निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावकों को राहत दिलाने अप्रैल माह में लगाये गये पुस्तक मेला को मिली अपार सफलता के बाद जबलपुर जिला प्रशासन द्वारा शनिवार 27 जुलाई से बुधवार 31 जुलाई तक पाँच दिनों के यूनिफार्म मेले का आयोजन किया जा रहा है। यूनिफार्म मेला लेमा गार्डन गोहलपुर स्थित गारमेंट क्लस्टर में लगाया जा रहा है।

मेले में स्कूल यूनिफार्म विक्रेताओं द्वारा सत्रह स्टॉल लगाये जायेंगे। इन स्टालों पर जिले में स्थित सभी निजी स्कूलों की यूनिफार्म रियायती दरों पर विक्रय के लिये उपलब्ध रहेगी। कलेक्टर दीपक सक्सेना की पहल पर आयोजित किया जा रहा यूनिफार्म मेला पाँचों दिन शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा।

ज्ञात हो कि निजी स्कूलों की प्रकाशकों एवं पुस्तक विक्रेताओं से साठगांठ को तोड़ने और अभिभावकों को रियायती और प्रतिस्पर्धी कीमतों पर कॉपी-किताब उपलब्ध कराने जिला प्रशासन द्वारा इसी वर्ष 10 अप्रैल को गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक परिसर में पाँच दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन किया गया था। अभिभावकों और नागरिकों की मांग पर प्रशासन को पुस्तक मेले की अवधि दो दिन और बढ़ानी पड़ी थी।

अपनी तरह के प्रदेश के इस पहले पुस्तक मेले की देश भर में चर्चा हुई थी और प्रदेश के कई जिलों ने इसका अनुसरण कर अपने यहाँ भी पुस्तक मेले लगाये थे। पुस्तक मेले की तर्ज पर गारमेंट क्लस्टर में आयोजित किये जा रहे यूनिफार्म मेला का शुभारंभ शनिवार 27 जुलाई की शाम 4 बजे सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु, विधायक अशोक रोहाणी एवं डॉ अभिलाष पांडे विशेष मौजूदगी में होगा।

जबलपुर जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के मुताबिक यूनिफार्म मेला में लगाये जाने वाले स्टालों में स्कूल बैग और पानी की बोतल के स्टॉल भी लगाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यूनिफार्म मेले में जबलपुर और सिहोरा के निजी स्कूलों के अलावा केंद्रीय विद्यालयों और मॉडल स्कूल की यूनिफार्म भी उपलब्ध रहेंगी।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यूनिफार्म मेले में लगाये जा रहे स्टॉलों में जॉय स्कूल, लिटिल किंगडम, लिटिल वर्ल्ड, अशोका हॉल, स्टेमफील्ड, एमएम इंटरनेशनल, रेयान इंटरनेशनल, क्राइस्टचर्च, माउंट लिट्रा, सेंट जोसफ, सेंट अलायसियस, सेंट गेब्रियल, सेंट नार्बर्ट, सेंट थॉमस, सेंट आगस्टीन, सेंट जेवियर, स्मॉल वंडर, सेंट्रल एकेडमी, इंडियन कान्वेंट, रॉयल स्कूल, विंग्स ऑफ जाय, ज्ञानोदय, डीपीएस, आदित्य कान्वेंट, महर्षि, पंचवटी, यश नर्सरी, जानसन, ज्ञानोदय, नचिकेता, गुरुनानक स्कूल, खालसा स्कूल, महाराष्ट्र स्कूल, बेला सिंह स्कूल, विवेकानन्द स्कूल जैसे सभी स्कूलों तथा सिहोरा के मारथोमा एवं मिस्पा मिशन स्कूल की यूनिफार्म उपलब्ध रहेंगी। यूनिफार्म के अलावा मोजे, ब्लेजर, स्कूल बैग एवं वॉटर बॉटल के स्टॉल भी यूनिफॉर्म मेले में लगाये जा रहे हैं।

संबंधित समाचार

लोकप्रिय

ताजा खबर