कलेक्टर के निर्देश के बाद भी मुख्य अभियंता कर रहे अनुकंपा नियुक्ति देने में हीलाहवाली

मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री योगेन्द्र दुबे, जिला शाखा अध्यक्ष अर्वेन्द्र राजपूत द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया कि मुख्य अभियंता रानी अवन्ती बाई सागर परियोजना संभाग क्रमांक-2 द्वारा शासन के आदेश की अवहेलना करते हुये भ्रष्टाचारी गतिविधियों में लिप्त है। इनकी शासन विरोधी कार्यप्रणाली से इनके अधीनस्त समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों में अत्याधिक आक्रोश व्याप्त है।

बरगी नगर के कर्मचारी जो कि कोरोना से संक्रमित हो गये एवं उनकी मृत्यु हो गई थी, उनके आश्रितों को पांच माह बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी गई है। शासन के स्पष्ट निर्देश एवं कलेक्टर द्वारा भी मुख्य अभियन्ता को लिखित निर्देश के बाद भी अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी गई।

वहीं पीड़ित परिवार द्वारा एक दिवसीय भूख हड़ताल भी उनके कार्यालय के समक्ष की गई थी, जिसमें मुख्य अभियंता द्वारा शीघ्र ही अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आश्वाशन दिया गया था, परन्तु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही ना कर शासन के आदेश की अवहेलना की जा रही है एवं आश्रितों मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। संघ ने कहा है कि 27 अक्टूबर तक अनुकंपा नियुक्ति न करने पर मुख्य अभियंता का पुतला दहन किया जाएगा।

संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, चंदू जाऊलकर, आलोक अग्निहोत्री, मुकेश सिंह, होरी लाल नाथ, केके तिवारी, दुर्गेश पाण्डेय, परशुराम तिवारी, मनोज सिंह, वीरेन्द्र चंदेल, एसपी बाथरे ,चुरामन गुर्जर, सतीश देशमुख, पंकज जयसवाल, योगेश कपूर, राकेश वर्मा, वीरेन्द्र पटेल, रामकृष्ण तिवारी ने मुख्य अभियंता से शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों पर कायवाही करने की मांग की है।