विद्युत मीटर रीडर पर विशेष नज़र रखें मैदानी अधिकारी: प्रबंध संचालक

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मीटर रीडिंग, बिल वितरण और राजस्व संग्रहण पर खास ध्यान दें। उन्होंने कहा कि मीटर वाचन की त्रुटि के कारण ही बिल में त्रुटियाँ आती हैं, इसलिए मीटर वाचकों पर विशेष नजर रखें।

प्रबंध संचालक ने अधिकारियों से कहा कि नॉन पेयी उपभोक्ताओं को बिजली बिल का भुगतान करने के लिए प्रेरित किया जाए तथा उन्हें कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही से बचने के लिए अवगत करायें। सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने वाले नये बिजली कनेक्शन के आवेदनों पर समय-सीमा में कार्यवाही करें।

एमडी मिश्रा ने सभी अधिकारियों को कहा कि सकल वाणिज्यिक एवं तकनीकी हानियों को कम करने के लिए विद्युत के उपयोग के प्रत्येक यूनिट की गणना की जाए। उन्होंने बकायादार उपभोक्ताओं से अपील की वे कनेक्शन कटने की अप्रिय कार्यवाही से बचें और देय तिथि से पहले बिजली बिल जमा करें।

इसके अलावा उन्होंने कृषि हेतु अस्थायी कनेक्शन आसानी से उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए और कहा गया कि अस्थायी कनेक्शन में अग्रिम राशि कंपनी में इस प्रकार जमा कराई जाए ताकि अस्थायी कनेक्शन कटने पर बकाया राशि ना बचे।