मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव: प्रथम चरण में हुआ 61 प्रतिशत मतदान

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव-2022 के प्रथम चरण में शाम 8 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी 133 नगरीय निकायों में शांति पूर्ण मतदान संपन्न हुआ। कुल 61 प्रतिशत अनुमानित मतदान हुआ। इनमें 59.10 प्रतिशत महिला, 63.20 प्रतिशत पुरूष और 34.60 प्रतिशत अन्य मतदाता हैं।

प्रथम चरण में 44 जिलों में 11 नगर निगम, 36 नगरपालिका परिषद और 86 नगर परिषदों में मतदान हुआ। आज हुए मतदान में सुबह 9 बजे तक 11 प्रतिशत, सुबह 11 बजे तक 26 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 42 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 52 प्रतिशत और शाम 5 बजे तक 61 प्रतिशत मतदान हुआ।

नगर निगमों में अनुमानित मतदान प्रतिशत

नगर निगममहिलापुरूषअन्यकुल प्रतिशत
इंदौर58621860
भोपाल48.8952.3524.4050.68
ग्वालियर465149
जबलपुर57621160
उज्जैन56624459
छिंदवाड़ा66716668
सागर576460
खंडवा52581955
बुरहानपुर65724268
सतना616463
सिंगरौली5153552

मतदान के दौरान 61 कंट्रोल यूनिट और 114 बैलेट यूनिट बदली गयी हैं। मॉकपोल के दौरान 62 सीयू और 123 बीयू बदली गयी। मतदान के लिए रिजर्व सहित कुल 20 हजार 456 कंट्रोल यूनिट (सीयू) और 34 हजार 983 बैलेट यूनिट (बीयू) का उपयोग किया गया।

मतदान के दौरान मुख्य रूप से ग्वालियर जिले में 5 सीयू, 11 बीयू, सागर में 5 सीयू, 8 बीयू, सतना में 4 सीयू, 6 बीयू, जबलपुर में 9 सीयू, 18 बीयू, छिंदवाड़ा में 4 सीयू, 8 बीयू, भोपाल में 4 सीयू, 9 बीयू, इंदौर में 6 सीयू, 26, बीयू, और उज्जैन जिले में 2 सीयू, और 2 बीयू बदली गयी हैं।