Saturday, April 27, 2024
Homeएमपीजबलपुर में अब तक की गई 1,17,277 लोगों की कोरोना जांच

जबलपुर में अब तक की गई 1,17,277 लोगों की कोरोना जांच

मध्य प्रदेश के जबलपुर में कोरोना संक्रमण का प्रसार कम होता जा रहा है। शहर में नए कोरोना संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है, जिससे एक्टिव मामलों में कमी आ रही है।

शहर में पिछले 24 घण्टे के दौरान कोरोना संक्रमण के 141 नये मरीज सामने आये हैं। आज सामने आए नए मामलों को मिलाकर शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10743  के पार पहुँच गई है।

वहीं शहर में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने पर 182 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 9564 हो गई है।

वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान तीन व्यक्तियों की मौत हुई है। जबलपुर में कोरोना संक्रमण से अभी तक 165 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1014 हो गये हैं।

वहीं जबलपुर में आज कोरोना टेस्ट हेतु 1487 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये। अब तक 1,17,277 लोगों की कोरोना जाँच की जा चुकी है।

टॉप न्यूज