Wednesday, July 3, 2024
Homeमध्यप्रदेशजबलपुर-भोपाल से चलने वाली अनेक रेलगाड़ियाँ निरस्त एवं निरस्त ट्रेनों की तिथियों...

जबलपुर-भोपाल से चलने वाली अनेक रेलगाड़ियाँ निरस्त एवं निरस्त ट्रेनों की तिथियों में आंशिक संशोधन

जबलपुर (लोकराग)। पमरे के जबलपुर एवं भोपाल मण्डल के क्रमशः मालखेड़ी एवं महादेवखेड़ी स्टेशनों के लाइन दोहरीकरण हेतु प्री-नॉनइंटरलॉकिंग एवं नॉनइंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते कई रेलगाड़ियाँ निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। जिसे आंशिक परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया हैं।

पमरे से प्रारम्भ अथवा टर्मिनेट रेलगाड़ियाँ अपने प्रारंभिक तिथियों से निरस्त

1) गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस दिनाँक 30 जून से 10 जुलाई 2024 तक। 

2) गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस दिनाँक 30 जून से 10 जुलाई 2024 तक। 

3) गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनाँक 22, 25, 26 एवं 29 जून एवं  02, 03, 06, 09 एवं 10 जुलाई 2024 को। 

4) गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस दिनाँक 25, 27 एवं 28 जून एवं  02, 04, 05, 09 एवं 11 जुलाई 2024 को। 

5) गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनाँक 23, 26 एवं 30 जून एवं 03 एवं 07 जुलाई 2024 को। 

6) गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनाँक  24 एवं 27 जून एवं  01, 04 एवं 08 जुलाई 2024 को। 

पमरे से गुजरने वाली रेलगाड़ियाँ अपने प्रारंभिक तिथियों से निरस्त

1) गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनाँक 06, 07, 08 एवं 10 जुलाई 2024 को। 

2) गाड़ी संख्या 19608 अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस दिनाँक 24 जून एवं 01 जुलाई 2024 को। 

3) गाड़ी संख्या 19607 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनाँक 06, 07, 08 एवं 10 जुलाई 2024 को। 

4) गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस दिनाँक 29 जून 2024 को। 

5) गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस दिनाँक 30 जून 2024 को। 

6) गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस दिनाँक 16, 23 एवं 30 जून 2024 को। 

7) गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस दिनाँक 19 एवं 26 जून और 03 जुलाई 2024 को। 

8) गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस दिनाँक 21 एवं 28 जून 2024 को। 

9) गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस दिनाँक 23 एवं 30 जून 2024 को। 

10) गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस दिनाँक 01 जुलाई 2024 को। 

11) गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस दिनाँक 02 जुलाई 2024 को। 

12) गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस दिनाँक 30 जून 2024 को। 

13) गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस दिनाँक 01 जुलाई 2024 को। 

पमरे से गुजरने वाली मार्ग परिवर्तित 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें अब अपने निर्धारित रूट से चलेगी 

पमरे के जबलपुर एवं भोपाल मण्डल के क्रमशः मालखेड़ी एवं महादेवखेड़ी स्टेशनों के लाइन दोहरीकरण हेतु प्री-नॉनइंटरलॉकिंग एवं नॉनइंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते कई रेलगाड़ियाँ मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया था। जिसे आंशिक परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया हैं।

संशोधित जानकारी इस प्रकार है 

पमरे से प्रारम्भ अथवा टर्मिनेट होने वाली रेलगाड़ियाँ अपने प्रारंभिक तिथियों से मार्ग परिवर्तित ट्रेनें अब अपने निर्धारित रूट से चलेगी

1) गाड़ी संख्या 11601 बीना-कटनी मेमू ट्रेन दिनाँक 30 जून से 10 जुलाई 2024 तक। 

2) गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस दिनाँक 04 जुलाई से 10 जुलाई 2024 तक। 

पमरे से गुजरने वाली रेलगाड़ियाँ अपने प्रारंभिक तिथियों से मार्ग परिवर्तित ट्रेनों की तिथियों में आंशिक परिवर्तन

1) गाड़ी संख्या 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस दिनांक 22 एवं 29 जून 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया खंडवा-इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

2) गाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेन्ट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 21/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बीना-इटारसी-खंडवा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

3) गाड़ी संख्या 01046 प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 19/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया गोविन्दपुरी जंक्शन (कानपुर)-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बीना-इटारसी-खंडवा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

4) गाड़ी संख्या 04132 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस दिनांक 19/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जुझारपुर-इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-गोविन्दपुरी जंक्शन (कानपुर) होते हुए गंतव्य को जाएगी।

5) गाड़ी संख्या 04116 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सूबेदारगंज (प्रयागराज) एक्सप्रेस दिनांक 21/06/2024 एवं 28/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया खंडवा-इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-गोविन्दपुरी जंक्शन (कानपुर) होते हुए गंतव्य को जाएगी।

6) गाड़ी संख्या 04115 सूबेदारगंज (प्रयागराज)-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 20/06/2024 एवं 27/06/2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया गोविन्दपुरी जंक्शन (कानपुर)-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बीना-इटारसी-खंडवा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

पमरे से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें अपने प्रारंभिक तिथियों से मार्ग परिवर्तित ट्रेनें अब अपने निर्धारित रूट से चलेगी

1) गाड़ी संख्या 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

2) गाड़ी संख्या 05194/05193 पनवेल-छपरा-पनवेल स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

3) गाड़ी संख्या 07651/07652 जालना-छपरा-जालना स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

4) गाड़ी संख्या 09065/09066 सूरत-छपरा-सूरत स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

5) गाड़ी संख्या 06217/06218 यशवंतपुर-गया-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

6) गाड़ी संख्या 01409/01410 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

7) गाड़ी संख्या 03226/03225 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

8) गाड़ी संख्या 07419/07420 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

9) गाड़ी संख्या 03246/03245 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलूरु-दानापुर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

10) गाड़ी संख्या 03242/03241 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलूरु-दानापुर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

11) गाड़ी संख्या 03248/03247 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलूरु-दानापुर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

12) गाड़ी संख्या 03251/03252 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलूरु-दानापुर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

13) गाड़ी संख्या 03260/03259 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलूरु-दानापुर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

14) गाड़ी संख्या 01105/01106 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

15) गाड़ी संख्या 06509/06510 बेंगलूरु-दानापुर-बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

16) गाड़ी संख्या 07647/07648 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

17) गाड़ी संख्या 09025/09026 बलसाड़-दानापुर-बलसाड़ स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

18) गाड़ी संख्या 01155/01156 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

19) गाड़ी संख्या 07021/07022 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

20) गाड़ी संख्या 09045/09046 उधना-पटना-उधना स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में।

टॉप हेडलाइंस

देश को प्रगति पथ पर बढ़ने से अब कोई रोक नहीं सकता, तीसरे कार्यकाल...

नई दिल्ली (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान देश को विश्वास दिलाया कि तीसरी बार चुनकर...

छह दिन पहले ही पूरे देश में पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून, कई राज्यों में भारी...

नई दिल्ली (हि.स.)। दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य तिथि से छह दिन पहले ही पूरे देश में पहुंच गया है। भारत मौसम विभाग ने मंगलवार को...

जबलपुर कलेक्टर के निर्देश: किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखें अधिकारी

किसानों से समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की खरीदी प्रक्रिया के सुचारू संचालन को लेकर आज संपन्न हुई जिला उपार्जन समिति की...

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत इच्छुक युवाओं से आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत बैंकों के माध्यम से ऋण प्राप्त कर नवीन उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय के क्षेत्र में स्वयं का...

बिजली कार्मिकों एवं उनके परिजनों ने शपथ लेकर स्वेच्छा से लिया पौधरोपण एवं देखरेख...

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार और ऊर्जा विभाग की बिजली कंपनियों में  पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ रखने के उद्देश्य...

डेंगू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी, इस तरह करें बचाव

स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू "एडीज है घरेलू मच्छर" के संबंध में जनजागरूकता के लिए एडवायजरी जारी की गई है। एडवायजरी में कहा गया है...

सिंहस्थ-2028 के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना पर सीएम डॉ. यादव ने अधिकारियों के साथ की...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में बैठक में सिंहस्थ: 2028 के लिए प्रस्तावित कार्य योजना के अंतर्गत क्षिप्रा नदी को...

एमपी सरकार का बड़ा फैसला: वन विभाग में गोपनीय चरित्रावली के लिये नई प्रणाली...

मध्यप्रदेश शासन द्वारा भारतीय वन सेवा अधिकारियों की गोपनीय चरित्रावली (एसीआर) के लिये एक नई प्रणाली लागू की गई है। वन प्रबंधन में शामिल...

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर एनएमएमएसएस के अंतर्गत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन जमा...

वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) एप्लिकेशन, जिसमें नया होम पेज, नया मोबाइल ऐप और अपडेटेड वेब वर्जन शामिल है, शुरू किया गया है और अब यह...