Sunday, September 8, 2024
Homeमध्यप्रदेशबारिश में फील्ड पर उतरे एमडी ने अधिकारियों को दिए गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति,...

बारिश में फील्ड पर उतरे एमडी ने अधिकारियों को दिए गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति, शिकायत निवारण व समय पर राजस्व संग्रहण के निर्देश

बारिश में फील्ड पर उतरे बिजली कंपनी के एमडी ने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति, शिकायत निवारण व समय पर राजस्व संग्रहण के निर्देश दिए। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने मंगलवार को खरगोन एवं खंडवा जिले का दौरा किया।

अमित तोमर ने बरसते पानी में खंडवा जिले के पुनासा क्षेत्र के बिल्लौर ग्राम में आरडीएसएस के तहत नए ट्रांसफार्मर का कार्य देखा। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि इस कार्य से कितने किसान लाभान्वित होंगे।

एमडी ने खरगोन जिले के बड़वाह क्षेत्र के ग्राम लखनपुरा का भी दौरा किया। वहां उन्होंने लखनपुरा के ग्रामीणों के लिए आरडीएसएस के तहत लगाए 100 केवीए के नए ट्रांसफार्मर से सप्लाय देखी। यहां एक किमी की 11 केवी नई लाइन, 150 मीटर निम्नदाब लाइन का कार्य किया गया है। नए ट्रांसफार्मर से 85 उपभोक्ताओं को पहले से अच्छा वोल्टेज मिलेगा। 

अमित तोमर ने अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति, शिकायत निवारण व राजस्व संग्रहण समय पर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य, खंडवा के अधीक्षण यंत्री संजय कुमार जैन, कार्यपालन यंत्री हिमांशु चौहान, खरगोन के अधीक्षण यंत्री एसएस वर्मा, बड़वाह कार्यपालन यंत्री अलिंद देशपांडे प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

लोकप्रिय

ताजा खबर