Monday, July 8, 2024
Homeमध्यप्रदेशबिजली अधिकारियों को मानसून की चुनौतियों, उपभोक्ता सेवा, बिलिंग-कलेक्शन एफिशिएंसी को लेकर...

बिजली अधिकारियों को मानसून की चुनौतियों, उपभोक्ता सेवा, बिलिंग-कलेक्शन एफिशिएंसी को लेकर एमडी के निर्देश

उपभोक्ता सेवाओं, बिलिंग एफिशिएंसी, कलेक्शन एफिशिएंसी, मानसून सत्र में आने वाली चुनौतियों का सामना करने की योजना, कर्मचारियों, अधिकारियों में समन्वय आदि को लेकर  मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने 50 इंजीनियरों की बैठक कर निर्देश दिए।

प्रबंध निदेशक ने कहा कि शहर में 2.60 लाख स्मार्ट मीटर लग चुके है। इससे उपभोक्ता संतुष्टि ज्यादा होना चाहिए, शिकायतों में कमी आना चाहिए, साथ ही शहर का लाइन लॉस भी कम हो। अमित तोमर ने कहा कि उपभोक्ताओं से व्यवहार ठीक रखे, फोन उठाएं- हमारा जवाब संतुष्टि अनुभव कराने  वाला होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि उच्चदाब दाब लाइन प्रभारी- जोन प्रभारी में परस्पर तालमेल बना रहे, ताकि शिकायत निवारण एवं फाल्ट सुधारने में कम समय लगे, उपभोक्ता की नाराजगी की स्थिति निर्मित न हो।

इस अवसर पर निदेशक पुनीत दुबे, मुख्य अभियंता एसआर बमनके, स्मार्ट मीटर परियोजना निदेशक रवि मिश्रा, शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, श्रीमती सुषमा गंगराड़े, श्रीमती कीर्ति सिंह, शहर के कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारस्कर, आरएल धाकड़, विनय प्रताप सिंह, डीके तिवारी, योगेश आठनेरे आदि ने अपने-अपने क्षेत्र की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

टॉप हेडलाइंस

औपचारिकताओं की कमी से कार्य में नहीं होना चाहिए विलंब: उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल

मध्यप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग वित्तीय वर्ष 2024-25 के वित्तीय प्रावधान अनुसार और प्रगतिरत निर्माण कार्यों की...

अमरनाथ यात्रा मार्गों पर मिलेगी निर्बाध मोबाइल कनेक्टिविटी, कई स्थानों पर मिलेगा 5G नेटवर्क

दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने अमरनाथ यात्रा 2024 पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को निर्बाध मोबाइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित कराने के लिए दूरसंचार बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण विस्‍तार की...

रूस और ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

रूस और ऑस्ट्रिया गणराज्य की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं अगले तीन दिनों के लिए...

तेरा ज़िक्र: नंदिता तनुजा

नंदिता तनुजा कुछ बातों का ज़िक्र सरेआम कर दियादिल ने तुझे चाहा तेरे नाम कर दिया वो एक लम्हा नजरों की गुस्ताखी रहीआँखों ने देखते ही...

मध्‍यप्रदेश में सक्रिय हुईं तीन मौसम प्रणालियां, कई ज‍िलों में रुक-रुक कर होती रहेगी...

भोपाल (हि.स.)। मौसम विभाग ने मध्‍य प्रदेश में सोमवार को कई जिलों सहित ग्‍वालियर-चंबल संभाग में लगातार चौथे दिन भी भारी बारिश का अलर्ट...

एमपी में हुआ मंत्रिमंडल का विस्तार, मोहन कैबिनेट में शामिल हुए नए मंत्री

मध्यप्रदेश के राजभवन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में आज मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार हेतु आयोजित शपथ ग्रहण...

किसानों को सलाह: अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने धान की रोपाई में बरतें जरूरी सावधानी

धान खरीफ की मुख्य फसल है और जबलपुर जिले में लगभग 1 लाख 70 हजार हेक्टेयर क्षेत्र इसे लगाया जाता है। इसमें से लगभग...

गांवों के स्वास्थ्य केन्द्रों में एक साथ भरे जायेंगे 42 हजार चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य...

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र को और सुदृढ़ बनाने के लिये प्रदेश के गांव के सामुदायिक केन्द्रों...

दूरसंचार विभाग ने आमंत्रित किए प्रस्ताव: क्वांटम मानकीकरण और परीक्षण प्रयोगशालाएँ

दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने 'क्वांटम मानकीकरण और परीक्षण प्रयोगशालाएँ' शीर्षक से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं और भारतीय शैक्षणिक संस्थानों या अनुसंधान एवं विकास संस्थानों...