विद्युत कार्य के दौरान फटी एमई, गर्म तेल से झुलसा लाइन कर्मी

मध्य प्रदेश के जबलपुर में विद्युत सुधार कार्य के दौरान मीटरिंग इक्विपमेंट फटने से एक लाइन कर्मी ऊपर गर्म तेल गिरने से वो बुरी तरह झुलस गया।

घटना के समय लाइन कर्मी के साथ मौजूद उसके साथियों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है।

मप्र विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को दोपहर लगभग 2 बजे 11 केवी की लाइन में फाल्ट आने कारण विद्युत सप्लाई बंद करवाकर विनोबा भावे सब स्टेशन कांचघर के पास पोल में लगी एमई एवं केबल को चेक किया गया, लेकिन फाल्ट नहीं मिला।

इसके बाद सप्लाई चालू कराने पर 11 केवी केबल से आवाज़ आने लगी और एमई फट गया। एमई फटने से उसमें भरा गर्म तेल नीचे खड़े लाइन कर्मी हेल्पर राम खिलावन के ऊपर गिर गया।

गर्म तेल गिरने से लाइन कर्मी की पीठ, पैर, हाथ एवं सिर बुरी तरह झुलस गए। मौके पर मौजूद साथियों ने उसे तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया। जहाँ उसकी हालत को देखते हुए उसे आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया।

संघ के जेके कोष्टा, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, ओपी जायसवाल, शशि उपाध्याय, राकेश नामदेव, पीके मिश्रा, अरुण मालवीय, इंद्रपाल, महेंद्र पटेल, दशरथ शर्मा, अमीन अंसारी, मदन पटेल, राजेश यादव आदि ने पूर्व क्षेत्र कम्पनी प्रबंधन से कर्मी के इलाज के लिए सहयोग राशि देने की मांग की है।