43वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ, पहले दिन तीन टीमें रहीं अपराजेय

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में आज 22 दिसंबर से तीन दिवसीय 43 वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत टेबल टेनिस प्रतियोगिता नयागांव स्थि‍त विद्युत हॉस्टल में प्रारंभ हो गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन व प्रशासन) व केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचि‍व राजीव गुप्ता ने किया।

प्रतियोगिता के प्रतिभागी ख‍िलाड़‍ियों को केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के कप्तान हितेश परमार ने खेल भावना की शपथ दिलवाई। इस अवसर केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव एके अलंग, आलोक श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, देवेन्द्र चढ़ोकार सहित बड़ी संख्या में बिजली कंपनि‍यों के कार्मिक उपस्थि‍त थे। राउंड रोबिन लीग आधार पर खेली जा रही प्रतियोगिता में पहले दिन मेजबान केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर, जबलपुर क्षेत्र व इंदौर ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मैच जीते।  

ग्रुप ए में इंदौर व जबलपुर क्षेत्र अपराजेय

प्रतियोगिता के पहले दिन ग्रुप ए में इंदौर व जबलपुर क्षेत्र ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने मैच जीते। पिछली बार विजेता इंदौर के ख‍िलाड़‍ियों ने प्रभावी खेल दिखाते हुए उज्जैन व ग्वालियर को आसानी से 3-0 व 3-0 से पराजित कर दिया। वहीं जबलपुर क्षेत्र ने ग्वालियर को 3-1 व शहडोल को 3-0 से हराया। उज्जैन ने इंदौर से पराजित होने के बाद ग्वालियर को 3-0 व शहडोल को 3-0 से हराया। इस ग्रुप में इंदौर व जबलपुर क्षेत्र ने दो मैच जीते हैं, वहीं उज्जैन की टीम को तीन मैचों में दो में विजय व एक में हार मिली है। ग्वालियर ने तीन मैच खेले हैं और उसे तीनों में पराजय मिली, वहीं शहडोल ने दो मैच खेले और उसे दोनों मैचों में हार मिली है।

ग्रुप बी में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर सर्वोच्च

ग्रुप बी में पिछली बार की उपविजेता केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर ने आज खेले गए दोनों मैच जीत लिए। केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर ने श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा को 3-0 से और भोपाल को भी 3-0 से पराजित किया। श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा के ख‍िलाड़‍ियों ने पहले मैच की हार के बाद अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए दूसरे मैच में अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई को 3-0 से पराजित किया। भोपाल ने दूसरे मैच में वापसी करते हुए संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर को 3-1 मैच से हराया। बिरसिंगपुर ने अपने दूसरे मैच में चचाई को 3-1 से पराजित किया। इस ग्रुप में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर ने आज के अपने दोनों मैच जीते, वहीं श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा, संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर व भोपाल ने दो-दो मैच खेले, जिसमें उन्हें एक में विजय और एक में पराजय मिली। चचाई की टीम आज खेले गए दोनों मैचों में पराजित हुई। आज मैच के निर्णायक टेबल टेनिस प्रभारी अनूप सिंह चौहान, पंकज खत्री, महेश चंद बलोदी व राकेश खरे रहे।