MP: बिजली कंपनी के सहायक यंत्री के घर पर ईओडब्ल्यू का छापा, बेहिसाब संपत्ति का खुलासा

मध्य प्रदेश के बालाघाट में जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम ने बिजली कंपनी के सहायक यंत्री के बालाघाट स्थित घर पर आज शुकवार को सुबह छापा मारा। इससे पहले आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत की जाँच उप निरीक्षक श्रीमती कीर्ति शुक्ला से कराई गई थी, जांच में आये साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि दया शंकर प्रजापति द्वारा अपनी सेवा अवधि के दौरान आय के वैधानिक स्त्रोत से प्राप्त आय की तुलना में 280 प्रतिशत अधिक व्यय एवं संपत्ति अर्जित करना पाया गया।

ईओडब्ल्यू ने बताया कि प्रथम दृष्टया आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साक्ष्य पाए जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना उप पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह द्वारा की जा रही है। प्रकरण की विवेचना में आरोपी द्वारा अर्जित संपत्ति एवं निवेश आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु विधिवत न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर आज 5 अगस्त 2022 के प्रातः: आरोपी के बालाघाट स्थित निवास स्थान प्रेम नगर में सर्च कार्यवाही जारी है।

शिकायत जांच के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी द्वारा निम्न संपत्ति अर्जित करना पाया गया। आय से अधिक संपत्ति करने के मामले में मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री दया शंकर प्रजापति के यहाँ ईओडब्ल्यू की सर्च कार्यवाही में सेंट मेरी स्कूल के पास बालाघाट में सहायक यंत्री के 4 आलीशान मकान, जिनका कारपेट एरिया 2880 वर्गफुट, 3360 वर्ग फुट, 2560 वर्ग फुट 2560 वर्ग फुट के दस्तावेज मिले हैं।

वहीं वार्ड नंबर-22 बालाघाट में निर्मित 2 मकान जिनके कारपेट एरिया 2100-2100 वर्ग फीट हैं, ग्राम बूढ़ी जिला बालाघाट में 5 प्लॉट जिनके एरिया 0.542 हेक्टेयर 0 0.123 हेक्टेयर, 0.024 हेक्टेयर, 0 0036 हेक्टेयर, 0.022 हेक्टेयर हैं. मौजा गर्रा में 1 प्लॉट एरिया 0.405 हेक्टेयर, ग्राम गायखुर्डी में 1 प्लॉट एरिया 2250 वर्ग फुट, मौजा बालाघाट में 5 प्लॉट एरिया 2790 वर्ग फुट, 2700 वर्ग फुट, 0.169 हेक्टेयर तथा 0.108 हेक्टेयर 0 0.147 हेक्टेयर भूमि के दस्तावेज मिले हैं।

इसके अलावा टीवीएस मोटर साइकिल एमपी-50 बीए 3293, हीरो होण्डा मोटर साइकिल  एमपी-50 एमए 8855, मारुति सुजुकी कार एमपी-50 सी 1763 घर में खड़ी मिली है। इस सर्च कार्यवाही में ईओडब्ल्यू के उप पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह, निरीक्षक श्रीमती लक्ष्मी यादव, निरीक्षक श्रीमती छविकांति आर्मो, निरीक्षक सुश्री शशिकला मस्कुले, निरीक्षक मोमेन्द्र मर्सकोले, उप निरीक्षक श्रीमती कीर्ति शुक्ला एवं अन्य सदस्य शामिल रहे।