आउटसोर्स विद्युत कर्मियों की भी सुध ले सरकार, दीपावली पूर्व दिया जाए बोनस

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार विद्युत व्यवस्था को चलायमान रखने के लिए जी-जान से जुटे रहने वाले आउटसोर्स विद्युत कर्मियों की सुध ले और उन्हें बोनस के साथ ही एक महीने का अतिरिक्त वेतन भी दीपावली के पूर्व दिये जाने के निर्देश विद्युत कंपनी प्रबंधन और ठेका कंपनियों को दिए जाएं।

मप्रविमं तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा है कि मध्य प्रदेश के 52 जिलों में कार्यरत सभी आउटसोर्स कर्मियों को कंपनी प्रबंधनों के द्वारा विद्युत तंत्र का मेंटेनेंस, राजस्व वसूली, ऑपरेटर आदि का कार्य बिना अवकाश दिन-रात कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि संघ सभी ठेका कंपनियों से मांग करता है कि आउटसोर्स कर्मियों को दीपावली के पूर्व एक माह का अतिरिक्त वेतन और बोनस दे, जिससे वे भी हर्षोल्लास से दीपावली का त्यौहार परिवार के साथ मना सकें।

संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, जेके कोस्टा, अरुण मालवीय, इंद्रपाल, सुरेंद्र मेश्राम, टी डेविड, ख्यालीराम, राम शंकर, दशरथ शर्मा, मदन पटेल आदि ने मांग की है कि दीपावली के पूर्व ठेका अपने कर्मियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन प्रदान करे।