एमसीबी बर्स्ट होने के कारण स्पार्क से बुरी तरह झुलसा विद्युत कर्मी का चेहरा और हाथ

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत जबलपुर के पनागर टाउन में पदस्थ लाइनमैन संदीप कुमार दीपांकर विद्युत सुधार कार्य कर रहा था। इस दौरान एमसीबी बर्स्ट हो गई, जिस के कारण लाइनमैन का चेहरा और हाथ स्पार्क से बुरी तरह झुलस गया।

मप्रविमं तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि लाइनमैन संदीप कुमार दीपांकर को जूनियर इंजीनियर के द्वारा उपभोक्ता की बंद बिजली को चालू कराने का कार्य दिया गया था। लाइनमैन ट्रांसफार्मर की एमसीबी से सप्लाई बंद करके अपने सहयोगियों के साथ सुधार कार्य कर रहा था।

वहीं एमसीबी से सप्लाई बंद करने के तत्काल बाद एमसीबी बर्स्ट हो गई। उस समय लाइनमैन ट्रांसफार्मर के बगल में खड़ा था, जिसके कारण स्पार्क लगने से उसका चेहरा और दोनों हाथ जल गए। जिसके बाद लाइनमैन को सहयोगियों के द्वारा उसे समीप के हॉस्पिटल में ले जाकर उपचार कराया गया। लेकिन दूसरे दिन तक उसको आराम ना लगने की वजह से पनागर से जबलपुर लाकर निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

तकनीकी कर्मचारी संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, इंद्रपाल, अजय कश्यप, गणेश कुमार, संजय पटेल, राहुल दुबे, अंकित कुमार, विवेक कुमार, मिलन, मोहन, सिया शरण, गोपाल, जेके कोस्टा, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, शशि उपाध्याय आदि ने पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि लाइनमैन के इलाज के लिए तत्काल सहायता राशि दी जाए।