MP News: बीपीएम और बीसीएम की तानाशाही से तनाव में स्वास्थ्य कर्मचारी

मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बीपीएम और बीसीएम की नियुक्ति की गई है, जो फील्ड में जाकर कार्य कर रहे एमपीडब्ल्यू, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं के समस्याओं एवं समाधान व सहयोग के लिए नियुक्त किये गये हैं, ताकि समस्त लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग मिल सके।

बीपीएम और बीसीएम एक ही ब्लाक में वर्षों से पदस्थ हैं और ये स्वास्थ्य विभाग को अपनी बपौती समझने लगे हैं। कर्मचारियों की समस्याओं को सुलझाने की बजाय उनको उलझाया जाता है, इनके द्वारा अनमोल एप में जानकारी इंद्राज करने में आ रही कठिनाईयों को नजरअंदाज किया जाता है और कहते हैं कि इसके लिए जिला कार्यालय जायें और वहां से भी समस्या जस की तस बनी हुई है। आवश्यक दवाईयां लेने भी कार्य छोडकर स्वंय के व्यय से उपस्वास्थ्य केन्द्र तक ले जाने को मजबूर किया जाता है।

शासन से इन्हें भ्रमण हेतु भत्ता भी दिया जाता है, परंतु अधिकारियों की अनदेखी के चलते ये मनमानी पर उतारू हैं। कर्मचारियों को थोडी थोडी समस्या के लिए भी कार्यालय के चक्कर लगाने मजबूर किया जाता है, नहीं तो वेतन रोकने की धमकी दी जाती है, इससे कर्मचारियों में तनाव एवं आक्रोश व्याप्त है। वर्षो से तानाशाह बने एक ही ब्लाक में डटे बीपीएम और बीसीएम की भी जिम्मेदारी कर्मचारियों के जैसे तय की जाये।

संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, मुकेश सिंह, मिर्जा मंसूर बेग, आलोक अग्निहोत्री, ब्रजेश मिश्रा, दुर्गेश पाण्डेय, आशुतोश तिवारी, संदीप नेमा, सुरेन्द्र जैन, योगेन्द्र मिश्रा, मनीष चौबे, नितिन अग्रवाल, श्यामनारायण तिवारी, विनय नामदेव, गगन चौबे, सोनल दुबे, देवदत्त शुक्ला, अभिषेक मिश्रा, महेश कोरी, धीरेन्द्र सोनी, मो. तारिक, संतोष तिवारी आदि ने कलेक्टर से मांग की है कि मनमाने ढंग से कार्यालय अधीक्षक बने बीपीएम, बीसीएम की जिम्मेदारी तय करें, ताकि फील्ड में जाकर कार्य करने वाले एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सुपरवाईजर व आशा कार्यकर्ताओं को शासन के द्वारा निर्धारित कार्य समय पर हो सकें व कर्मचारियों को कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल सके।