MP NEWS: कार्य में लापरवाही पड़ी महंगी: ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर लाइनमैन निलंबित

अपनी कार्य शैली के लिए चर्चित रहने वाले मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले लाइनमैन को निलंबित करने के निर्देश दे दिए।

बताया जा रहा है कि ऊर्जा मंत्री ने ग्वालियर से भोपाल जाते समय राजगढ़ जिले के बड़ोदिया तालाब ग्राम में देवगढ़ विद्युत उपकेन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। जहाँ उपकेन्द्र में उन्हें मालूम चला कि बड़ोदिया तालाब ग्राम पंप वाली लाइन में फाल्ट हुआ है, लेकिन लाइनमैन सुधार नहीं रहा है।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने तुरंत लाइन मैन दिनेश मेवाड़े को निलंबित करने के निर्देश दिये। वहीं लाइनमैन के निलंबन के आदेश जारी भी हो गये हैं। उन्होंने संबंधित महाप्रबंधक और उप महाप्रबंधक को बड़ोदिया तालाब ग्राम का भ्रमण कर मेंटीनेंस करवाने तथा मीटर रीडिंग आधारित बिल देने के निर्देश भी दिये।