एमपी ट्रांसको की उपलब्धि: ऊर्जीकृत हुआ प्रदेश का 404वां अति उच्चदाब सब-स्टेशन

जबलपुर क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने बरगी क्षेत्र के चंदेरी ग्राम में 132 केव्ही के एक नये अति उच्च दाब सब-स्टेशन को ऊर्जीकृत कर एक बेहद महत्वपूर्ण योजना पूरा करने में सफलता हासिल की है।

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि इस सबस्टेशन के प्रांरभ हो जाने से जबलपुर के उमरिया डुंगरिया औद्योगिक क्षेत्र को काफी फायदा मिलेगा साथ ही उमरिया डुंगरिया में फेस-एक, फेस-दो व फेस-तीन के प्रस्तावित उद्योगो के लिये विद्युत की सहज उपलब्धता रहेगी। अब उमरिया डुंगरिया के साथ ही मानेगांव क्षेत्र के क्रेशर तथा बरगी और चरगंवा क्षेत्र के घरेलू व कृषि उपभोक्ताओं को उचित वोल्टेज की गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलेगी।

क्षेत्र को दो की जगह छह 33 केव्ही के फीडर मिलेगें
पहले इस औद्योगिक क्षेत्र सहित बरगी व चरगंवा क्षेत्र में मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के दो फीडरों से विद्युत आपूर्ति की जाती थी, जो बरगी सब-स्टेशन के प्रारंभ हो जाने से छह फीडरों के माध्यम से मिलेगी, जिससे एक ही समय बडे क्षेत्र में होने वाले विद्युत व्यवधान से निजात तो मिलेगी ही, साथ ही सभी क्षेत्रों में वोल्टेज को समस्या का पूरी तरह निवारण हो सकेगा।

बरगी पावर हाउस  की सप्लाई भी रहेगी उपलब्ध
मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की उमरिया डुंगरिया क्षेत्र में अब दो अति उच्च दाब सब-स्टेशनों से विद्युत सप्लाई का दोहरा विकल्प उपलब्ध रहेगा। एक 220 केव्ही जबलपुर से तथा दूसरा सीधे बरगी पावर हाउस से भी जोडा गया है।

कम हो जाएगी 33 केव्ही लाईन की लंबाई
बरगी (चंदेरी) में सब-स्टेशन बनने से 33 केव्ही लाइनों की लंबाई भी कम होगी जो पहले 40 किमी थी वो अब घटकर 12 किमी की हो गयी है, इससे उपभोक्ताओं को कम वोल्टेज पर सप्लाई की समस्याओं से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ ही घने जगंल और नर्मदा क्रांसिग के कारण विद्युत सुधार कार्य में आसानी होगी।

8 उच्च दाब तथा 60 निम्नदाब उपभोक्ता है औद्योगिक क्षेत्र में
उमरिया डुंगरिया में 33 केव्ही के 2, 11 केव्ही के 6 तथा निम्नदाब के 60 उपभोक्ताओं के औद्योगिक कनेक्शन हैं, जिन्हे प्रत्यक्ष रूप से फायदा तो मिलेगा ही इसके अलावा तकरीबन 147 गांवो के करीब 25650 उपभोक्ता भी लाभांवित होगें।

जबलपुर जिले का 13वां अति उच्चदाब सबस्टेशन है बरगी
132 केव्ही बरगी (चंदेरी) के ऊर्जीकृत होने से जबलुपर जिले की पारेषण क्षमता में बढ़ोतरी हुई। जबलपुर जिले में अब  220 केव्ही के 4 तथा 132 केव्ही के 9 सब-स्टेशन हो गये हैं, जिनकी क्षमता 220 केव्ही साइड 1180 एमव्हीए की तथा 132 केव्ही साइड 1043.5 एमव्हीए हो गई है। जिससे जबलपुर जिले की कुल पारेषण क्षमता बढकर 2223.5 एमव्हीए की हो गई है।

मध्य प्रदेश का 404वां अति उच्चदाब सब-स्टेशन
मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी का यह प्रदेश में 404वां अति उच्चदाब केन्द्र है। मध्यप्रदेश में इस समय ट्रांसमिशन कंपनी के 400 केव्ही के 14 सब-स्टेशन, 220 केव्ही 84 सब-स्टेशन तथा 132 केव्ही के 306 सब-स्टेशन क्रियाशील हैं।