एमपी ट्रांसको के महत्वाकांक्षी 220 KV डबल सर्किट फीडर का निर्माण पूरा, पहली बार अत्याधुनिक HTLS कंडक्टर का उपयोग

मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने अपने महत्वाकांक्षी डबल सर्किट फीडर  220 KV रम्स (गुढ़)-सिलपरा (रीवा) का निर्माण कार्य पूरा कर एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। जिससे विंघ्य क्षेत्र में मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के पारेषण नेटवर्क की विश्वसनीयता में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। गत दिवस इस लाईन के ऊर्जीकृत होने के साथ गुढ़ में स्थापित केंद्रीय पावर ग्रिड सब-स्टेशन से बिजली का पारेषण मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के सिलपरा रीवा सबस्टेशन तक पारेषण लाईन से प्रारंभ हो गया। रीवा एवं सतना जिलों को रीवा स्थित 220 KV सब-स्टेशन सिलपरा एंव सतना स्थित 220 KV सब-स्टेशन कोटर को पावर ग्रिड से बिजली की उपलब्धता होगी।

मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता आरके खंडेलवाल ने बताया कि 220 KV रम्स (गुढ)-सिलपरा रीवा के निर्माण के दौरान अनेक चुनौतियों का सामना मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी को करना पड़ा। लाइन निर्माण के समय अनेक पेचीदा आरओडब्ल्यू (जमीन मुआवजे के प्रकरण) आये और कई स्थानों पर निर्माण को लेकर विवाद होने से न्यायालयीन प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ा पर इन तमाम बाधाओं के बावजूद मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी इसका निर्माण करवाने में सफल रही। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के लिए इसका निर्माण मेसर्स यूनिटेक पावर ट्राँसमिशन ने किया।

आरके खंडेलवाल ने बताया कि विंध्य क्षेत्र में पहली बार इस 33 किलोमीटर लंबी डबल सर्किट लाइन में मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने अत्याधुनिक तकनीक के एचटीएलएस कंडक्टर का उपयोग किया। प्रचलित जेबरा कंडक्टर के मुकाबले लगभग 2 गुना अधिक लोड सहन करने वाले इस कंडक्टर से गर्मी व लोड सीजन में भी रीवा-सतना समेत पूरे विंध्य क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण एंव विश्वसनीय विद्युत पारेषण संभव हो सकेगा।