MPEBTKS के आंदोलन का शंखनाद: एमपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री को सौंपा तीन सूत्रीय मांग पत्र

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री अंचल सोनकर को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया।

जिसमें संघ द्वारा मांग की गई है कि आउटसोर्स कर्मियों का विद्युत कंपनी में संविलियन कर मानव संसाधन नीति का निर्माण किया जावे तथा विद्युत मंडल में ठेकेदारी प्रथा समाप्त की जाये। भारतीय जनता पार्टी के चुनावी जन संकल्प वर्ष 2013 के तहत संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाये और नियमित कर्मचारियों को फ्रिंज बेनिफिट दिया जाए।

पूर्व कैबिनेट मंत्री के द्वारा संघ प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया गया है कि आपकी तीनों मांग को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर संज्ञान में लाकर पूरी कराने का प्रयास करेंगे। संघ के मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, अरुण मालवीय, सुरेंद्र मेश्राम, जगदीश मेहरा, पुरुषोत्तम पटेल, प्रीतम सेन, विनोद दास, राजेश शरण आदि उपस्थित थे।