मुरैना में आउटसोर्स कर्मी की करेंट से मौत के बाद दो बिजली अधिकारी निलंबित, जांच समिति गठित

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की चतुर की गढ़ी, अंबाह में मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के आउटसोर्स कर्मी की करेंट लगने से हुई मौत के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं इस मामले की जांच के लिए कंपनी के मुख्यालय भोपाल से एक समिति का गठन किया गया है, जो जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करेगी।

ऊर्जा मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मुरैना जिले की चतुर की गढ़ी, अंबाह में विद्युत विभाग के आउटसोर्स बिजली कर्मचारी जयचन्द सिंह तोमर की बिजली का कार्य करते समय करंट लगने से हुई मृत्यु की खबर बेहद दुःखद है। इस दुःखद घटना की जानकारी मेरे संज्ञान में आते ही मृतक के परिजनों से दूरभाष पर चर्चा कर शोक संवेदनाए व्यक्त कर ढांढस बँधाया एवं सम्भव मदद के लिए आश्वासन दिया। 

उन्होंने कहा कि साथ ही लाहपरवाही बरतने वाले 2 कनिष्ठ अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया है एवं भोपाल मुख्यालय से एक समिति का गठन किया गया है जो प्रकरण की विस्तृत जांच कर दोषियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करेगी।

इसके अलावा ऊर्जा मंत्री ने बताया कि अधिकारियों को मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि एवं बीमा कम्पनी द्वारा 5 लाख की राशि दिए जाने एवं इस प्रकार की घटनाओं के पुनरावृत्ति न हो इस सम्बंध भी निर्देश दिए गए है। जो हुआ वह बेहद दुःखद है एवं अपूर्णीय क्षति है।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की चतुर की गढ़ी, अंबाह में मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के आउटसोर्स कर्मी जयचन्द सिंह तोमर की बिजली का कार्य करते समय करंट लगने से हुई मौत के बाद काफी बवाल हुआ। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आउटसोर्स कर्मी की मौत से भड़के ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के अफसर और कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलने के काफी देर बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस पर अक्रोशित ग्रामीणों ने कंपनी के अंबाह डिवीजन के उपमहाप्रबंधक अभय चोपड़ा और अन्य कर्मचारियों को घेर लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी।