एमपी में विद्युत कंपनी के मीटर रीडर्स को तीन महीने से नहीं मिला वेतन, फीके हुए सारे त्योहार

मध्य प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनियों में लागू की गई ठेका व्यवस्था नासूर बनती जा रही है। एक तरफ जहां ठेका कंपनियां आउटसोर्स कर्मियों का अमानवीयता की हद से गुजर कर शोषण कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर अधिकारियों की चुप्पी भी उनके ठेकेदारों के पक्ष में खड़े होने का संकेत कर रही है।

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्यालय में ही ठेका कंपनी का अमानवीय कृत्य जारी है और आला अधिकारी से लेकर मैदानी अधिकारी खामोशी से तमाशा देख रहे हैं। बताया जा रहा है कि जबलपुर सिटी सर्किल के अंतर्गत कार्य करने वाले फेडको कंपनी के 170 मीटर रीडर्स  को विगत 3 माह से वेतन नहीं दिया गया है।

मप्रविमं तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जबलपुर सिटी सर्किल के अंतर्गत पांचों संभाग में विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में लगे विद्युत मीटर की रीडिंग लेने का कार्य फेडको कंपनी को दिया गया है। फेडको कंपनी के द्वारा 5 संभाग के उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग लेने के लिए लगभग 170 मीटर रीडर को रखे गए हैं।

उन्होंने बताया कि फेडको कंपनी के द्वारा लगभग 170 मीटर रीडर्स को 3 माह से वेतन नहीं दिया गया है। मीटर रीडर्स द्वारा विद्युत कंपनी के मैदानी अधिकारियों एवं फेडको कंपनी के मालिक को इसकी जानकारी दी जा चुकी है, बावजूद इसके उन्हें अभी तक वेतन नहीं दिया गया है। मीटर रीडर्स का दशहरा बिना वेतन के निकल गया है। अब दीपावली आने को है। उन्होंने बताया कि वहीं दूसरी तरफ जबलपुर ग्रामीण सर्किल के अंतर्गत सिहोरा एवं जबलपुर डिवीजन में कार्य कर रही क्रिस्टल कंपनी ने भी अपने आउटसोर्स कर्मियों को इस माह अभी तक वेतन नहीं दिया है।

हरेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि विद्युत कंपनी के मैदानी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से मीटर रीडर्स से उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग लेने का कार्य कराते हैं। वहीं आउटसोर्स कर्मियों से मेंटेनेंस, उपभोक्ताओं की शिकायत पर बंद बिजली को चालू करना, पेड़ काटना जैसे अनेक कार्य कराते हैं तो अधिकारियों की भी उतनी ही जिम्मेदारी होती है कि मीटर रीडर एवं आउटसोर्स कर्मियों को वेतन दिलाएं।

तकनीकी कर्मचारी संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, जेके कोस्टा, दशरथ शर्मा, मदन पटेल, शशि उपाध्याय, महेश पटेल, अरुण मालवीय, इंद्रपाल सिंह, सुरेंद्र मेश्राम, आजाद सिंह, पुरुषोत्तम, पीएन मिश्रा, लखन सिंह, घनश्याम चौरसिया आदि ने विद्युत कंपनी प्रबंधन से मांग की गई है कि फेडको कंपनी के मीटर रीडर्स को 3 माह का वेतन तत्काल दिया जाये एवं साथ ही ठेका कंपनी क्रिस्टल के आउटसोर्स कर्मियों को भी इस माह का वेतन तत्काल दिलाया जाए।