MPPMCL के विद्युत परिसर में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स उद्घाटित, नीम के पेड़ों से आच्छादित हुआ वालीबाल कोर्ट

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के रामपुर परिसर स्थि‍त ओल्ड सी ब्लॉक के सामने के मैदान में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का आज कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन और केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने उद्घाटन किया। मिनी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को लगभग नौ माह के रिकार्ड समय में पूर्ण किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि इस मैदान में स्थि‍त वालीबाल कोर्ट में कई राष्ट्रीय, अख‍िल भारतीय विद्युत विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मंडल एवं अंतरक्षेत्रीय विद्युत वालीबाल प्रतियोगिताएं आयोजित हो चुकी हैं। मिनी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में विद्युत परिसर और आसपास के लोग प्रतिदिन सुबह व शाम को व्यायाम व वॉकिंग कर सकेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में महाप्रबंधक स‍िविल प्रकाश पचौरी, एके अग्रवाल, उप महाप्रबंधक स‍िविल एसके भंडारी, वीपी साहू, सीनियर मैनेजर एमएल मालवीय, दीपक चौबे सहित सिविल विभाग के अभ‍ियंता व कार्मिक उपस्थि‍त थे।

राजीव गुप्ता ने कहा कि मिनी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 80 नीम के पेड़ों का रोपण किया गया, जिससे यह कॉम्पलेक्स सुंदर प्रतीत हो रहा है। साथ ही ख‍िलाड़‍ियों को साफ व स्वच्छ वायु मिलेगी। मैदान के चारों ओर आवासीय परिसर में रहने वाले कार्मिकों व परिजनों को भी पर्यावरण का लाभ मिलेगा।

यह काम्पलेक्स 7260 स्क्वेयर मीटर चंद्राकार आकार का है। इस कॉम्पेलक्स को विकसित करने के प्रथम चरण में पावर मैनेजमेंट कंपनी के शक्त‍िभवन सिविल ड‍िवीजन संभाग द्वारा मैदान के चारों ओर 80 नीम के पेड़ों का प्लांटेशन किया गया है। अब यह पेड़ बड़े रूप में लहराने लगे हैं। यहां का वालीबाल कोर्ट नीम के पेड़ों से आच्छादित हो गया। पौधारोपण कार्य में मितव्ययि‍ता की दृष्ट‍ि से ट्री-गार्ड के स्थान पर हरे कपड़े का उपयोग किया गया है। मिनी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में सुरक्षा की दृष्ट‍ि से जाली के साथ दो बड़े व एक छोटा गेट भी लगाया गया है।