मध्य प्रदेश में अब हफ्ते में सिर्फ एक दिन रहेगा लॉकडाउन

मध्यप्रदेश की शिवराजसिंह चौहान सरकार ने प्रदेश में सिर्फ एक दिन का लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है। इसके चलते अब पूरे प्रदेश में सिर्फ रविवार को ही लॉकडाउन रहेगा।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर सहित प्रदेश के कई जिलों में शनिवार व रविवार दो दिन का लॉक-डाउन लगाया जा रहा था, जिसमें अब संशोधन सिर्फ रविवार को ही लॉक डाउन रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बाजार भी रात 8 बजे के बजाय 10 बजे तक खुले रहेगें, इसमें होटल व रेस्टारेंट को भी शामिल किया गया है।

प्रदेश में कोरोना की समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया है, रात्रि का कर्फ्यू दस बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़ रही है, अब यह 73.6 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश में कोरोना के इलाज में निशुल्क व्यवस्था के साथ साथ अब सम्पन्न लोगों को सशुल्क व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जा रही है।