लघु वेतन कर्मचारी संघ का आरोप: आयुष्मान योजना प्रोत्साहन राशि में सुपरविजन के नाम पर हो रही बंदरबांट

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ विभागीय समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि आज बुधवार को प्रदेश महामंत्री अजय कुमार दुबे के नेतृत्व में डीन मेडिकल कॉलेज जबलपुर को 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया गया कि आयुष्मान योजना प्रोत्साहन राशि में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ भेदभाव हो रहा है।

वहीं 70, 80, 90 का फार्मूला लगा कर दी जा रही अनुकंपा नियुक्ति में परिवीक्षा अवधि पर संघ ने विरोध दर्ज कराया। उपस्थित कर्मचारियों ने शासकीय आवास को लेकर अपना रोष व्यक्त किया है। रोड, नाली, बिजली, पानी तथा नियमित साफ-सफाई जैसी व्यवस्थाओं से वंचित शासकीय कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर हमारी मांगे जल्दी पूरी नहीं की गई तो हम आंदोलन की राह पर जाएंगे।

संघ ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर डीन से स्पष्ट रूप से कहा है कि 1 सप्ताह में मांग अगर पूरी नहीं होती तो हम जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी काली पट्टी बांधकर अपनी सेवाएं देंगे। इस दौरान रविंद्र राय, अमर सिंह ठाकुर, राजेश, देगा राम, नरेश पटेल, देवेंद्र अहिरवार, सिंधु पाटिल, किशन कुमार पांडे, राकेश रजक, संजय परिहार, मयंक श्रीवास्तव, परसोत्तम झागाली, अंजलि कनौजिया, लालचंद मल्ला, मनीष लांबा, संस्था दीक्षित, नेहा दुबे, सूरज मिश्रा, छोटी बाई, जमुना बाई, सूरज मिश्रा आदि उपस्थित रहे।